Fatehpur News: फतेहपुर में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत! पोलिंग पार्टी स्थल पर लगा था जवान
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में चुनावी ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान की अचानक मौत से हड़कंप मच गया. विज्ञान भवन पोलिंग पार्टी स्थल पर अचानक गश खाकर गिरा था होमगार्ड डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
फतेहपुर में चुनावी ड्यूटी में लगे होमगार्ड की अचानक मौत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए रविवार को जनपद के विज्ञान भवन में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड खुशीराम (56) की तबियत अचानक बिगड़ी और गश खाकर गिर पड़ा. आननफानन में उसे जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक होमगार्ड हरदोई (Hardoi) जनपद का रहने वाला है.
विज्ञान भवन में लगी थी ड्यूटी अचानक गश खाकर गिरा होमगार्ड
फतेहपुर में सोमवार को पांचवे चरण के मतदान के लिए रविवार को जनपद के विज्ञान भवन से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जा रही थी. भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल दिखा. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे हरदोई (Hardoi) जनपद के भरावन के रहने वाले होमगार्ड खुशीराम (56) ड्यूटी स्थल पर गश खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए.
होमगार्ड के गिरने से रवानगी स्थल में हड़कंप मच गया. ड्यूटी में लगे होमगार्ड आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि अचानक तबियत बिगड़ने से होमगार्ड की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. आगे की कर्रवाई की जा रही है.
फतेहपुर में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, पारा पहुंचा 44 के पार
फतेहपुर में रविवार को सूरज की तेज तपिश से पारा 44 के पार हो गया. माना जा रहा है भीषण गर्मी की वजह से विज्ञान भवन में होमगार्ड खुशीराम की मौत हुई है. वहीं डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया से हार्ड अटैक बताया. बात विज्ञान भवन की करें तो चुनावी ड्यूटी के लिए अपनी रवानगी करवा रहे कर्मचारियों का हाल बेहाल दिखा. जहां कुछ कर्मचारी पहली बार चुनावी ड्यूटी से उत्साहित दिखे तो वहीं भीषण गर्मी से कुछ कर्मचारियों का मनोबल गिरता दिखाई दिया.