Fatehpur Flood News: यमुना के उफान से ससुर खदेरी का बढ़ा जल स्तर,40 गांवों का आवागमन प्रभावित
यमुना (Yamuna) के बढ़े जलस्तर से ससुर खदेरी (Sarur Khaderi) नदी में उफान आ गया जिसके चलते 40 गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया. खागा के खखरेडू कोट मार्ग पर बना रपटा पुल बाढ़ से पूरी तरह से डूब है. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Fatehpur khaga Sarur Khaderi Flood News In Hindi)
Fatehpur Flood News: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्रों के गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी से यमुना सहित आस पास की नदियों का जल स्तर बढ़ गया है जिसके चलते 40 से अधिक गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है. खागा के खखरेडू कोट मार्ग पर दरियापुर गांव के समीप ससुर खदेरी नदी पर बना रपटा पुल पूरी तरह से डूब गया है जिससे आस पास के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रपटा पुल के डूब जाने से आस पास के गांव दरियापुर, कुल्ली,बलवंतपुर, बरार,गाजीपुर, हरकल,दौलतपुर,रोशनपुर,चदनमऊ, चंदापुर, गढ़ा, मीनातारा, मकसूदनपुर समेत 25 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मजबूरन पानी से होकर गुजरना पड़ता है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हर साल यह स्थित उत्पन्न होती है उसके बाउजूद ना तो प्रशासन इसमें ध्यान देता है और ना सत्ता में आसीन सांसद विधायक जान जोखिम में डालकर हम लोग मजबूरन यहां से आवागमन करते हैं. (खबर के शुरुआत में इससे संबंधित आप वीडियो देख सकते हैं)
(Fatehpur khaga Sarur Khaderi Flood News In Hindi)