Fatehpur Haji Raja Gunda Act : फतेहपुर के सपा नेता पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई क्या जिला बदर होंगे हाज़ी रजा
यूपी के फतेहपुर में निकाय चुनाव के पहले जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सपा नेता हाज़ी रजा पर गुंडा एक्ट की नोटिस भेजी है. जिला बदर और राजनीतिक प्रतिद्वंदिता पर हाज़ी रजा ने युगान्तर प्रवाह पर अपना पक्ष रखा है. सुनिए हाज़ी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
हाईलाइट्स
- फतेहपुर सपा नेता हाज़ी रजा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई क्या जिला बदर होंगे रजा?
- फतेहपुर एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप ने नोटिस भेज कर 11 अप्रैल को अपना पक्ष रखने को कहा
- भाजपा नेता से मारपीट समेत अन्य मामले को लेकर पुलिस ने जिला प्रशासन को भेजी थी रिपोर्ट
Fatehpur Haji Raja Gunda Act : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जिला प्रशासन ने सपा नेता और पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सभासद पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस भेजा है. एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप ने नोटिस जारी करते हुए कोर्ट में 11 अप्रैल का समय मुकर्रर किया है. कोर्ट की कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारे में सुगबुहाहट तेज़ हो गई है
गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद क्या जिला बदर होंगे हाज़ी रजा..
पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एडीएम न्यायिक द्वारा रजा को 11 अप्रैल को अपना पक्ष लिखित में रखने के आदेश दिए हैं. युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए सपा नेता ने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता बताया है. रजा ने कहा कि सत्ता पक्ष मुझे चुनाव नहीं लड़ने देना चाहती है इसलिए प्रशासन के माध्यम से मुझ पर कार्रवाई करा रही है. चुनाव लड़ने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव मुझे नहीं फतेहपुर की जनता को लड़ना है अगर मैं जिला बदर हो भी जाऊंगा तब भी मैं चुनाव लडूंगा. अतीक अहमद से सम्बन्ध में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें सबूत भी देना चाहिए ये देश संविधान से चलता है
सीनियर एडवोकेट शफीकुल गफ्फार खान ने कोर्ट की नोटिस को लेकर कहा कि प्रशासन गुंडा एक्ट की कार्रवाई किसी पर भी कर सकती है यह केवल राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण किया जा रहा है