Fatehpur news:सिर कटी लड़की की लाश का मामला-ख़ुलासे के नजदीक पहुँची पुलिस, कई हिरासत में.!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में अशोथर थाना क्षेत्र के सरवल गाँव में शनिवार को एक नवजवान युवती की सिर कटी लाश सरसों के खेतों में मिली थी.पुलिस इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे के नजदीक है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:अशोथर थाना क्षेत्र के सरवल गाँव में शनिवार दोपहर सरसों के खेत में सिर कटी लड़की की लाश मिली थी।लड़की का सिर पूरी तरह से धड़ से अलग था।पुलिस ने आस पास काफ़ी तलाश की थी लेकिन धड़ बरामद नहीं हो सका था। fatehpur news
इस मामले के खुलासे के लिए एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर कई टीमें लगीं हुईं हैं।शव की शिनाख्त के लिए आस पास के जिलों से भी पुलिस ने लड़कियों के गुमसुदगी की रिपोर्ट चेक कराईं।
पुलिस की जाँच में कई अहम सुराग हाँथ लगे।पुलिस ने सबसे पहले किशनपुर के बॉर्डर से लगे हुए बाँदा ज़िले के दादो गाँव से दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया।Fatehpur ashothar murder
सूत्रों की माने तो इनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने रविवार भोर पहर लड़की का कटा हुआ सिर गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गाँव से एक कुएं से बरामद कर लिया है।यह भी बताया जा रहा है कि उसी कुएं में एक मिठाई का डब्बा भी मिला है।
मुख्य आरोपी फ़रार..
सूत्रों के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गाँव निवासी भोला दुबे कुछ महीनों पहले रायबरेली ज़िले से एक लड़की को भगाकर कर लाया था।औऱ उसे अपने साथ अपने ननिहाल दादो गाँव में रखे हुए था।
बताया जा रहा है कि लड़की औऱ भोला के बीच आए दिन वाद विवाद होता था।इसी के चलते भोला लड़की को अपने दादो गाँव के रिश्तेदारों के संग सरवल गाँव लेकर आया औऱ फ़िर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस टीमें भोला की तलाश में जुटी हुईं हैं लेकिन अब तक वह फ़रार है।सूत्रों की मानें तो सेवरामाऊ गाँव से ही पुलिस ने भोला के पारिवारिक अमित दुबे सहित कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
इस मामले में फिलहाल अशोथर औऱ गाजीपुर की पुलिस कुछ भी साफ़ साफ़ बताने से इंकार कर रही हैं।अशोथर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।