
Fatehpur News: फतेहपुर में मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत ! नीलगाय की टक्कर से युवक ने गंवाई जान
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक बुजुर्ग किसान की मधुमक्खियों के हमले में जान चली गई वहीं एक नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. दोनों घटनाएं अलग अलग थाना क्षेत्रों की हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में एक बुजुर्ग किसान और एक युवक की जान चली गई. पहली घटना में मधुमक्खियों के झुंड ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई वहीं, दूसरी घटना में सड़क पर अचानक आई नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक ने अपनी जान गवां दी है. इन घटनाओं से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
खेतों से लौटते समय मधुमक्खियों ने किया बुजुर्ग पर हमला

बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण पेड़ की डाल मधुमक्खियों के छत्ते से टकरा गई, जिससे वे आक्रामक हो गईं. उसी दौरान पेड़ के नीचे से गुजर रहे उमाशंकर श्रीवास्तव को निशाना बनाकर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. किसान की चीखें सुनकर उनके बेटे सुनील श्रीवास्तव और आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे.
किसी तरह मधुमक्खियों को भगाकर बेहोशी की हालत में उमाशंकर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आपको बतादें कि बीते कुछ दिनों पहले भी जिले में मधुमक्खियों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं और जान भी गई है.
नीलगाय से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत
वहीं दूसरी घटना खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के भवानीपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सूरज कुमार के साथ हुई. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर सूरज अपनी बाइक से शहर किसी जरूरी काम से जा रहा था. जैसे ही वह थरियांव थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित अरबपुर मोड़ पर पहुंचा, तभी अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई.
तेज रफ्तार में चल रही बाइक सीधी नीलगाय से टकरा गई, जिससे सूरज सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक सूरज महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करता था और 11 मार्च को होली मनाने के लिए गांव आया था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा
मधुमक्खियों और नील गाय के हमले से घायल किसान और युवक की मौत के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अचानक हुईं इन दो घटनाओं से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी का रोरोकर बुरा हाल है.