फतेहपुर:धूप रही बेअसर..पूरा दिन ठंड से कांपते रहे लोग..शाम से होते ही पारा और लुढ़का..!
समूचा उत्तर भारत इन दिनों ठंड से कंपकपा रहा है..यूपी में अब तक ठंड से कम से कम 28 लोगों की मरने की सूचना है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:इस साल 15 दिसम्बर के बाद से पड़ी कड़ाके की ठंड ने कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं।शनिवार को दिल्ली में पारा 2 डिग्री तक पहुंच गया वहीं उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है।फतेहपुर में भी शुक्रवार को न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शनिवार को निकली धूप रही बेअसर..
शनिवार सुबह भी कड़ाके की ठंड औऱ कोहरे से लोग परेशान रहे लेक़िन दोपहर में हल्की धूप निकली लेक़िन सर्द हवाओं के चलने से धूप बेअसर ही रही।शाम होते होते सर्द हवा तेज हो गई जिसके चलते पारा फ़िर गया और गलन भी बढ़ गई।
ये भी पढ़े-मनोरंजन:कड़ाके की ठंड में हॉट फ़ोटो शेयर कर इस एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों में लगाई आग..!
मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के मुताबिक़ ठंड से 31 दिसम्बर तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की भी सम्भावना जताई गई है।