फतेहपुर:स्कूल पहुंचे शराबी टीचर ने लोगों को पीटा-डीएम ने दिए जांच के आदेश।
बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाले शिक्षक यदि विद्यालय को ही मधुशाला बनादें तो ऐसे में उन बच्चों का भविष्य आख़िर क्या होगा इसकी परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक एक्सक्लुसिव रिपोर्ट..
फतेहपुर: माता-पिता के बाद बच्चों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी यदि किसी के पास होती है तो उसे शिक्षक कहते हैं लेकिन वही गुरु शिक्षा के इस मंदिर को मयखाना बना दे और पठन-पाठन की जगह पैमाने छलकाने लगे तो इसे कलयुग की पराकाष्ठा कहना कोई अतिसंयोक्ति नहीं होगा।ऐसे ही कुछ हालात इन दिनों जिले के बहुआ ब्लॉक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहनगर करसूना में हैं जहां कुलवंत सिंह प्रधानाचार्य ने शराब के नशे में कुछ लोगों के साथ मारपीट की।बताया जा रहा है कि दो युवक बिजली सम्बंधित कुछ कार्य करने के लिए विद्यालय आए थे। जहां किसी बात को लेकर शराबी टीचर ने उनके साथ मारपीट कर दी।
डीएम मौके पर पहुंचे तो छुट्टी पर थे हेडमास्टर...
मारपीट की सूचना पाकर जैसे ही जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह नदारत मिले लेकिन छुट्टी की एप्लिकेशन वहां जरूर मिली जो पहले से लिखी रखी रहती है।युगान्तर प्रवाह से ख़ास बातचीत करते हुए डीएम ने बताया कि जब इसकी सूचना बीएसए से की गई तो पता चला कि अवकाश की कोई सूचना अधिकारियों को नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं जल्द ही कार्यवाई होगी।
मारपीट गाली गलौज और शराब का अड्डा बना विद्यालय...
सूत्रों की माने तो आए दिन हेडमास्टर शराब के नशे में विद्यालय की आराम गाह में पड़ा रहता है। गाली गलौज मारपीट करना उसके लिए आम बात है।जानकारी के मुताबिक उस दबंग मास्टर के डर की वजह से किसी भी शिक्षक और कर्मचारी की उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं पड़ती है।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित है ये महानुभाव...
उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहनगर करसूना के प्रधानचार्य कुलवंत सिंह के विषय में एक जानकारी यह भी है कि इनको राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।