फतेहपुर:शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न हुई पंचायत उपचुनाव की मतगणना..जाने किसने जीती बाजी और कौन रह गया पीछे!
ज़िले में शांतिपूर्ण तरीक़े से पंचायत चुनाव की मतगणना सम्पन्न हो गई..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में कौन कंहा से जीता..
फतेहपुर:यूपी भर में पंचायत के रिक्त हुए पदों पर बीते 6 जुलाई को वोट डाले गए थे जिसकी मतगणना सोमवार आठ जुलाई को संपन्न हुई।
फतेहपुर में 38 पद ग्राम पंचायत सदस्यों के,क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन पद,ग्राम प्रधान के 6 पद और जिला पंचायत सदस्य का एक पद रिक्त था।लेक़िन ग्राम पंचायत सदस्यों की रिक्त सभी 38 सीटों पर और क्षेत्र पंचायत सदस्य की दो सीटों पर निर्विरोध चयन हुआ।जबकि ग्राम प्रधान की सभी 6,जिला पंचायत की एक और क्षेत्र पंचायत सदस्य की एक सीट पर 6 जुलाई को हुए मतदान के बाद सोमवार आठ जुलाई को मतगणना सम्पन्न हुई।
उपचुनाव में नवनिर्वाचित हुए जनप्रतिनिधि..
जिला पंचायत की वार्ड नम्बर 6 छेउका हुसैनगंज सीट पर हुए चुनाव में निवर्तमान सदस्य शिवनंदन पटेल के बेटे सर्वेश पटेल ने भारी अंतर से भाजपा उम्मीदवार विजय प्रताप को शिकस्त दी।आपको बता दे कि शिवनंदन पटेल की अचानक हुई मौत के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।
ग्राम प्रधान पद की बात करें तो हंसवा ब्लाक के एकारी ग्राम पंचायत से महनाज बेगम पत्नी एजाज अहमद,तेलियानी के सरांय सईद खां(बिलन्दा) से नरेश,भिटौरा के पड़री और बरई खुर्द से क्रमशः बुधिया व चंद्रोदय,धाता के तेंदुआ से राजकुमारी तथा मलवां के ममरेजपुर से रन्नो देवी विजयी हुई।