UP:फतेहपुर में बिजली बिल न जमा करने पर बड़ी संख्या में कटे रिलायंस जिओ टॉवरों के कनेक्शन..उपभोक्ता परेशान..देखें पूरी लिस्ट..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में बिजली बिल बकाए के चलते बिजली विभाग ने टेलीकॉम कम्पनियों के लगे टावरों के कनेक्शन काट दिए हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ग्राहकों से रिचार्ज के रूप में हर महीने मोटी रक़म ऐंठने वाली टेलीकॉम कम्पनियां अच्छी नेटवर्किंग सुविधा का देने का वादा तो करती हैं।लेक़िन उसको पूरा नहीं करती हैं।ग्राहक इन मोबाइल कम्पनियों की बद से बद्तर हो रही नेटवर्किंग सर्विस को लेकर परेशान है।सबसे खास बात तो यह है ग्राहक इनकी शिकायत करे तो कहां करे।इन सबमें सबसे ज़्यादा परेशान रिलायंस जियो (reliance jio) के उपभोक्ता हैं।क्योंकि पहले सस्ती सर्विस देकर बड़ी संख्या में ग्राहक तैयार करने वाली जिओ कम्पनी दिनों दिन घटिया नेटवर्किंग सर्विस के लिए कुख्यात होती जा रही है!(fatehpur rilaince jio tower)
ग्राहकों की मुशीबत अब और बढ़ गई है क्योंकि नेटवर्क सुविधा के लिए गाँव गाँव लगे कम्पनी के टावर भी शोपीस में तब्दील हो रहे हैं।क्योंकि इन टावरों को केवल बिजली के भरोसे ही चलाया जा रहा था।बिजली जाने के बाद वैसे भी टॉवरों में रखे हुए जनरेटरों को न चलाकर डीज़ल की कालाबाजारी की ही जा रही थी।अब इन टावरों में बिजली का कनेक्शन भी बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया है।(fatehpur electricity news)
ये भी पढ़े-फतेहपुर:अर्जुन को मिली स्वाट टीम की कमान..एसपी ने बदले इन थानों के प्रभारी.!
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार और आज गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा बिल बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।विधुत वितरण खण्ड द्वतीय के अंर्तगत आने वाले ,राधानगर टाउन एरिया,देवीगंज, शाह,बहुआ, रमवा,कुशुम्भी,टीसी सहित क़रीब 15 गाँवो में लगे मोबाइल टॉवरों का कनेक्शन लम्बे बिजली बिल बकाए के चलते काट दिया गया है।इनमें ज्यादातर रिलायंस जिओ के टावर हैं।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में लेखपालों का भ्रष्टाचार चरम पर..फ़िर वायरल हुआ घूसख़ोरी का वीडियो..!
युगान्तर प्रवाह (yugantar pravah) से बातचीत करते हुए एसडीओ पवन सिंह ने बताया कि इन मोबाइल टॉवरों का बकाया लाखों रुपये में हैं।कई बार नोटिस के बावजूद कम्पनी द्वारा बकाए की राशि अदा नहीं की जा रही थी।जिसके चलते टॉवरों का कनेक्शन काटा गया है।