UP:फतेहपुर-सही-सही बताओगे तो होगा भाजपा का फ़ायदा-राजू श्रीवास्तव.!
देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव शनिवार को फतेहपुर पहुंचे...इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव (raju shreevastav) शनिवार को बाँदा जाते समय फतेहपुर में भी रुके।इस दौरान उन्होंने देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की।
ये भी पढ़े-महशूर फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी सड़क हादसे में बुरी तरह घायल..दुआओं का दौर जारी..!
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से राज्य में फिल्मों की शूटिंग बढ़ी है।अब फ़िल्म निर्माताओं को प्रदेश में कोई दिक्कत नहीं आ पाती है।प्रदेश में फ़िल्म शूटिंग के लिए फ़िल्म निर्माताओं को सारी ज़रूरी सुविधाएं सरकार की तरफ़ से मुहैया कराई जाती हैं। (fatehpur news)
ये भी पढ़े-मनोरंजन:आमिर खान की बेटी ईरा का इस लड़के के साथ चल रहा है अफ़ेयर..रिश्ते को लेकर ये कहा..!
देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने सीएए(CAA) के मुद्दे पर भी अपनी बेबाक राय रखी।उन्होंने कहा कि CAA का विरोध करने वाले जानबूझकर भ्रम फैला रहे हैं।चूंकि जानते हैं यदि जनता को सही बात बता दी तो भाजपा को फ़ायदा हो जाएगा।उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के चलते ही विपक्षी दल CAA पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जबकि CAA कानून नागरिकता देने के लिए है, न की लेने के लिए।