फतेहपुर:देर शाम डीएम ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण..दिए आवश्यक दिशा निर्देश.!
मलवां विकास खण्ड अंतर्गत संचालित हो रही एक गौशाला का डीएम संजीव कुमार ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले के मलवां विकासखण्ड के शिवराजपुर गाँव में संचालित नन्दी गौशाला का डीएम संजीव कुमार ने बुधवार देर शाम औचक निरीक्षण किया।डीएम के पहुंचते ही गौशाला में मौजूद कर्मियों के बीच हड़कम्प मच गया।हालांकि डीएम गौशाला की वर्तमान व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।जिसके चलते कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की बारीकी से जांच पड़तात करते हुए स्टॉकरजिस्टर,कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर के साथ गोवंशों की हालत व सेहत को ध्यान में रखते हुए खिलाए जा रहे पशु आहार की यथास्थिति देखी।
युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाली ठंड के मद्देनजर गौशाला का निरीक्षण किया गया।गौवंश को ठंड से बचाने और उनके चारे पानी की उचित व्यवस्था कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
औचक निरीक्षण के दौरान डीएम संजीव कुमार के साथ उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी अनुराग सचान मलवां, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, ग्राम प्रधान सूर्यपाल यादव सहित कई अधिकारी और कमर्चारी मौजूद रहे।