फतेहपुर:Exclusive:जिलाधिकारी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं,जनपद के विकास के लिए मांगा सबका सहयोग।
युगान्तर प्रवाह के माध्यम से जनपद वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने जनपद के विकास के लिए सभी से सहयोग की अपील की है.. पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट..
फ़तेहपुर: नव वर्ष में नए संकल्प के साथ हम सब नववर्ष के जश्न की तैयारी में डूबे में हैं।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर युगान्तर प्रवाह के माध्यम से जनपद वासियों को शुभकामना संदेश देते हुए जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में शासन औऱ प्रशासन की तरफ़ से जिले को बेहतर सुविधाओ से युक्त करने के लिए कई काम शुरू किए जा चुके हैं,और आगे भी ऐसे कार्य शासन और प्रशासन की तरफ़ से किए जाते रहेंगे।लेक़िन जिलाधिकारी सिंह ने साफ़ ने किया कि विकास के कार्यो में जनपदवासियों का सहयोग बहुत जरूरी है,इसके बिना किसी भी जिले का विकास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को अपने निजी फायदों को छोड़ना पड़ेगा तभी हम अपने बच्चों को आने वाले समय मे बेहतर स्वास्थ्य औऱ शिक्षा दे पाएंगे।
सार्वजनिक व ऐतिहासिक स्थानों की जिम्मेदारी जनता की..!
जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने जनपदवासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी तक जो भी काम जिला प्रशासन की तरफ़ से किए गए उन सब कामों में जनपद के निवासियों ने खूब सहयोग किया है जिसके लिए मैं सबका आभारी हूँ,जिलाधिकारी ने आगे कहा कि ऐतिहासिक व सर्वाजनिक स्थलों की देखरेख का ज़िम्मा जनपदवासियों का है।साथ ही उन्होंने कहा कि फतेहपुर आप सबके सहयोग से बहुत जल्द प्रदेश के विकसित जिलों में होगा लेक़िन इन सब के लिए विकास की डोर को यहां के लोगों को अपने हाथों में लेना पड़ेगा।