![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
फतेहपुर:जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण..अधिकारियों की बढ़ी रहीं धड़कनें!
जिलाधिकारी संजीव कुमार ने शनिवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न सरकारी रजिस्टरों की जांच पड़ताल की...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
![फतेहपुर:जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण..अधिकारियों की बढ़ी रहीं धड़कनें!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2019-08/1566658225.jpg)
फतेहपुर:डीएम संजीव कुमार शनिवार को अचानक विकास भवन जा पहुंचे।डीएम के यूं अचानक विकास भवन पहुंचने से वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों के हाँथ पैर फूल गए।
डीएम ने विकास भवन पहुंच सबसे पहले डीपीआरओ कार्यालय में रखे ग्राम पंचायतों के चौदहवें वित्त रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया।इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में तैनात सफ़ाई कर्मियों के विषय मे जानकारी ली।
सफ़ाई कर्मियों के विषय मे जानकारी देते हुए कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक ने बताया कि जनपद में कुल 1423 लिपिक नियुक्त है जिनके सापेक्ष 1370 सफाईकर्मियों को जून माह का वेतन दिया गया है जबकि 53 सफाईकर्मी अनुपस्थित थे जिसके चलते उनको निलंबित कर वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने एससीएसटी और ओबीसी छात्रावास का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई तरह की खामियां नजर आई जिसके बाद उन्होंने वहां तैनात जेई का वेतन रोकने का आदेश दिया।साथ ही छात्रावास की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।