फतेहपुर:यूनिफॉर्म वितरण सहित कई मामलों में अनियमितता पाए जाने पर दर्जन भर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को जारी हुआ नोटिस..मांगा स्पष्टीकरण.!
खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवां ने सोमवार को हुई एक बैठक में अपने शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क़रीब दर्जन भर सरकारी विद्यालयो के हेड मास्टरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:सरकारी प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में तैनात अध्यापको की लापरवाही के चलते सरकार की कई अति महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर दम तोड़ती नज़र आ रही हैं।सोमवार को जिले के शिक्षा क्षेत्र मलवां के अंतर्गत आने वाले कुछ विद्यालयो के हेड मास्टरों को विभिन्न मामलों में अनियमितता मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवां अनीता शाह ने नोटिस जारी करते हुए जल्द से जल्द से स्पष्टीकरण मांगा है।
जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा कार्यालय मलवां में सोमवार को एनपीआरसी की एक महत्वपूर्ण बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने प्राथमिक विद्यालय मदनपुर, चित्तापुर, मधुसूदन खेड़ा, लहंगी, दूधीकगार, नूरपुर, हबीबपुर, दरियापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय लहंगी, दलाखेड़ा, गुनीर, जगदीशपुर,और देवमई के प्रधानाध्यापकों को यूनिफॉर्म वितरण,खेलकूद सामग्री,और किताबो के वितरण के मामले में अनियमितता पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।साथ ही बैठक के दौरान एबीएसए विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस पूरे मामले पर युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस दी गई है।संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।