फतेहपुर:आ गया जिलाधिकारी का आदेश..जान लें पूरी बात..!
ठंड में आई गिरावट के चलते जिलाधिकारी ने स्कूलों के खुलने को लेकर क्या कुछ आदेश दिया है..जानें युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
फतेहपुर:क़रीब 20 दिनों से ठंड और शीतलहर के चलते बन्द चल रहे स्कूल अब सोमवार से खुलेंगे और शिक्षण कार्य शुरू होगा।
ये भी पढ़े-UPTET:सात को परिणाम..आठ को परीक्षा...इतने अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में..!
आपको बता दे कि पूरे उत्तर भारत में अब तक पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते फतेहपुर में भी जिलाधिकारी संजीव कुमार के आदेश पर स्कूल कॉलेजों में छुट्टी चल रही थी।पहले ही 3 जनवरी से 9 से 12 तक की कक्षाएं स्कूलों में चलना प्रारंभ हो गई थी।अब 6 जनवरी दिन सोमवार से सभी स्कूल जिलाधिकारी की आदेश पर पूर्व की भांति अपने निर्धारित समय पर शुरू होंगे।
जिलाअधिकारी संजीव कुमार द्वारा रविवार देर शाम आदेश जारी करते हुए कहा गया कि 'कल दिनांक 06/01/2020 ( सोमवार) से समस्त विद्यालय पूर्व निर्धारित समय पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे के मध्य में संचालित किए जायेगे"।