Baghpat Crime News: पति ने पत्नी से मांगी चाय ! इतनी सी बात पर गुस्सायी पत्नी ले आयी कैंची, फोड़ दी पति की आंख
उत्तर प्रदेश के बागपत (Bagpat) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बड़ौत क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को अपनी पत्नी से चाय मांगना भारी पड़ गया. दरअसल पति ने अपनी पत्नी से गरमा गरम चाय (Tea) पीने की ख्वाहिश जाहिर की तो गुस्से में आगबबूला पत्नी ने कैची (Scissors) घोंपकर अपने पति की आंख (Eyes) फोड़ दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई. युवक को गम्भीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पति-पत्नी विवाद पहुँचा थाने
यह हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बागपत (Bagpat) के बड़ौत थाना क्षेत्र की है, जहां पर 28 वर्षीय अंकित की शादी 3 साल पहले हुई थी. जानकारी के मुताबिक पति और पत्नी के बीच बेहद प्यार था लेकिन बीते कुछ समय से दोनों में आए दिन खटपट (Dispute) हुआ करती थी, लेकिन हद तो तब हो गई जब इन दोनों में यह खटपट, मारपीट के रूप में तब्दील हो गई. अब उनके इस लड़ाई झगड़े से घर वाले भी परेशान रहने लगे थे. फिर पत्नी ने कुछ किया ऐसा की जानकर पुलिस भी हैरान है.
जान तो बच गई, लेकिन चली गई आंख
दरअसल बुधवार को जब अंकित ने पत्नी से चाय (Demanding Tea) मांगी, तो वह गुस्से (Angry) में लाल-पीली होकर अंदर चली गयी. कुछ देर बाद अंदर से कैंची (Scissors) लाई और खटिया पर बैठे पति की आंख पर वार कर दिया. जिसमें पति की आंखों में गम्भीर चोट (Major Injury Eyes) आई है. आरोपी पत्नी द्वारा पति पर चाकू से किए गए वार के बाद पति लहूलुहान होकर काफी देर चिल्लाता रहा जिसकी आवाज सुनकर घर के बाकी परिजन उसकी तरफ दौड़े और उसे पास के ही सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में ले गए, जहां पर उसकी हालत को देखते हुए उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.
3 दिन पहले पुलिस से की थी शिकायत
पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होता रहता था जिसके चलते आरोपी पत्नी ने तीन पहले अपने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस कुछ कर पाती इससे पहले ही महिला ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर अब उसकी तलाश में जुट गई है.