UP:कोरोना का केंद्र बना हमीरपुर का सिमनौड़ी..तीन साल का बच्चा भी निकला संक्रमित..!
ग्रीन जोन की श्रेणी में मौजूद यूपी का हमीरपुर जिला भी धीरे धीरे कोरोना की चपेट में आ रहा है..सोमवार को तीन साल एक बच्चे सहित दो नए कोरोना पाज़िटिव केस सामने आए हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
हमीरपुर:प्रवासी मजदूरों की तेज़ी से हो रही वापसी से गाँव गाँव में संक्रमण का ख़तरा और अधिक बढ़ रहा है।सोमवार को जनपद में दो नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है।जिसमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है।
सिमनौड़ी गाँव बना कोरोना का केंद्र..
सुमेरपुर विकास खण्ड का सिमनौडी गांव कोरोना का केंद्र बन चुका है।अब तक यहाँ मुम्बई से लौटे चार प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आ चुकी है।इसके अलावा एक तीन साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।बताया जा रहा है कि इसी गांव के एक संक्रमित प्रवासी मजदूर की बाँदा में रहने वाली साली अपने तीन साल के बच्चे के संग मिलने आई थी।बच्चे का भी सैंपल हमीरपुर से जांच के लिए भेजा गया था।जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पाज़िटिव आ गई है।
इससे पहले भी इसी गांव में तीन लोग पाजिटिव पाये गये थे।तभी से गांव चर्चा में रहा है।अब ज़िले में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
सिमनौड़ी में लगातार मिल रहे कोरोना केसों से आस पास के इलाकों के लोग ख़ौफ़ में आ गए हैं।जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ी हुई है।सुबह से ही गाँव में अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है।पूरे गाँव में लगातार सेनेटाइजेशन का काम शुरू है।गाँव को पहले से ही कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है।