कोरोना:फतेहपुर में दो सगे भाइयों सहित तीन नए पाज़िटिव..!
रविवार को ज़िले में तीन नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।जिनमें से दो सगे भाई हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना के मामलो में लगातार वृद्धि जारी है।रविवार को तीन नए कोरोना केसों की पुष्टि है।डीएम द्वारा डाली गई सूचना के अनुसार रविवार को कोरोना के तीन नए पॉजिटिव केस की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
इनमें से दो केस नारायणपुर दपसौरा, थाना चांदपुर के हैं ,जोकि 21/5/2020 को सूरत से आए थे।आपको बता दे कि नरायनपुर दपसौरा में पहले ही एक कोरोना पाज़िटिव केस मिल चुका था।रविवार को गाँव में मिले दोनों कोरोना पाज़िटिव सगे भाई हैं।अब गाँव में कोरोना मरीजों की कुल संख्या तीन हो चुकी है।जानकारी के अनुसार गाँव के करीब 20 प्रवासी मजदूर एकसाथ ट्रक से गुजरात से गाँव आए थे।इनमें से एक की रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।जिनमें से से दो की रिपोर्ट रविवार को पाजीटिव आई है।
इसके अलावा एक केस ग्राम डेंडासाई , थाना धाता का है ,जोकि सूरत से दिनांक 27/05/ 2020 को जनपद में आया है ।
डीएम ने बताया कि उपरोक्त सभी तीन पॉजिटिव केसों को L-1 कोविड हॉस्पिटल थरियांव, में स्थानांतरित किया जा रहा है।
फतेहपुर का कोरोना ग्राफ़..
अब तक भेजे गए सैम्पल-1789
कुल प्राप्त रिपोर्ट-1512
रविवार को कुल प्राप्त पाज़िटिव-03
कुल कोरोना पॉजीटिव-51
कोरोना एक्टिव केस-32
अब तक ठीक हुए मरीज़-19