कोरोना:फतेहपुर शहर में तीन और संक्रमित..गुरुवार को ज़िले में मिलें कुल 6 नए केस..!
गुरुवार को जिले में 6 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं..ज़िले में कोरोना का आंकड़ा 125 पर पहुँच गया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना के मामले गाँव कस्बों में प्रवासी मजदूरों के चलते मिल रहे थे।लेकिन संक्रमण ने अब शहर का रूख़ किया है।गुरुवार को शहर के सुंदर नगर कालोनी में दो और नए संक्रमित मिले हैं।इसके अलावा शहर क्षेत्र के ही जोशियाना मोहल्ले में एक संक्रमित मिला है।सुंदर नगर कालोनी में अब कुल संक्रमित आठ हो गए हैं।सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि शहर में मिले कोरोना संक्रमित प्रवासी नहीं हैं।ये लोग किसके सम्पर्क में आने से संक्रमित हो गए हैं।इसकी पड़ताल प्रशासन द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़े-कोरोना:फतेहपुर शहर में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित.!
इनके अलावा गुरुवार को ही थरियांव में एक, ग्राम टिकरी ब्लाक अशोथर में एक, ग्राम बड़हा ब्लाक हथगाम में एक संक्रमित मिला है।ये तीनो प्रवासी हैं जो पिछले दिनों मुम्बई, राजस्थान और दिल्ली से लौटे हैं।इस तरह से डीएम द्वारा ज़िले में कुल 6 नए पाज़िटिव केसों की पुष्टि की गई है।उपरोक्त इलाको को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर उसी के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल लिए गए सैम्पल-4110
प्राप्त रिपोर्ट-3698
गुरुवार को कुल पाज़िटिव-06
कुल पाजिटिव-125
कुल एक्टिव केस-27
अब तक हुए डिस्चार्ज-98