कोरोना:फतेहपुर में संक्रमण जोरों पर..10 नए पाज़िटिव.!
ज़िले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है..शनिवार को फ़िर 10 नए पाज़िटिव केसों की पुष्टि हुई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:जनपद में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पाज़िटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें-UP:कानपुर एसएसपी समेत कई जिलों के कप्तान बदले.!
डीएम द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार शनिवार को कोरोना के दस नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है।जिनमें दो पुलिसकर्मी एसओजी ऑफिस पुलिस लाइन फतेहपुर के,एक व्यक्ति 50 नंबर गेट का, ब्रॉडवेल क्रिश्चियन हॉस्पिटल (मिशन) में कार्यरत तीन स्वास्थ्य कर्मी, सिविल लाइन इलाके का एक व्यक्ति,तिवारीपुर छेउका हुसैनगंज का एक व्यक्ति,ग्राम अमेना ब्लॉक खजुहा का एक व्यक्ति, और बिंदकी क़स्बे का एक व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव पाया गया है।
ये भी पढ़ें-फतेहपुर:यमुना नदी में नहाते वक्त डूबे नाबालिग लड़का व लड़की..खोज जारी..!
प्रशासन द्वारा उपरोक्त इलाकों को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है।इन इलाकों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-12226
कुल प्राप्त रिपोर्ट-9717
कुल कोरोना पाज़िटिव-343
एक्टिव केस-104
अब तक डिस्चार्ज-232