कोरोना:फतेहपुर में चार नए मरीज़ो की पुष्टि..आंकड़ा पहुँचा 44.!
ज़िले में कोरोना मरीज़ो के बढ़ने का क्रम लगातार जारी है।बुधवार को भी मरीज़ो के बढ़ने का सिलसिला जारी रहा..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं।मरीज़ो के बढ़ने का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। इस दिन कुल चार लोगो की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है।
अमौली विकास खण्ड के थाना चांदपुर क्षेत्र अन्तर्गत दपसौरा गाँव के नरायनडेरा गाँव में एक संक्रमित मरीज़ मिलने की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:जंगल में मिला महिला का शव..!
बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया उक्त युवक बीते 22 मई को सूरत से ट्रेन द्वारा फतेहपुर पहुँचा था।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में पूर्व ब्लाक प्रमुख का तालाब किनारे मिला शव..हत्या की आशंका..!
गाँव में प्रशासनिक टीम पहुँची है।पूरे गाँव को सेनेटाइज किया गया है।गाँव को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।
इसके अलावा एक व्यक्ति नरायणपुर कोराई ब्लाक तेलयानी, ग्राम हाकिमपुर खनत्वा, ब्लाक धाता, व ग्राम कोराई ब्लाक तेलयानी के एक एक युवक संक्रमित पाए गए हैं।
फतेहपुर का कोरोना ग्राफ़...
अब तक भेजे गए सैम्पल-1461
कुल प्राप्त रिपोर्ट-1299
बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट-81
बुधवार को कुल प्राप्त पाज़िटिव-04
कुल कोरोना पॉजीटिव-44
कोरोना एक्टिव केस-35
अब तक ठीक हुए मरीज़-09