फतेहपुर लॉकडाउन:बड़ी संख्या में बसों में भर भरकर दिल्ली से वापस लौटे लोग..!
दिल्ली से शनिवार को बड़ी संख्या में वहां फंसे मजदूर और कामगार वापस अपने अपने ज़िले के लिए रवाना हुए..फतेहपुर में भी कई सैकड़ा लोग आए हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर...
फतेहपुर:कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अपने अपने घरों से दूर दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कर रहे मजदूरों के लिए भोजन और रहने तगड़ा संकट गहरा गया था। fatehpur lockdown news
राज्य सरकारों ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का उलंघन न करें।जो जहां हैं वहीं रुके उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।लेक़िन ये अपीलें काम नहीं आई और बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन शुरू कर दिया।
यूपी सरकार द्वारा मानवीय दृष्टिकोण का हवाला देते हुए इस लॉकडाउन में रोडवेज बसों के माध्यम यूपी के मजदूरों को लाने का ऐलान किया गया।इसके बाद दिल्ली यूपी के बॉर्डर पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई।
रविवार को दिन भर नेशनल हाइवे (nh2) पर मजदूरों से भरे ट्रक, बस, डम्फर, पिकअप, लोडर सब निकलते हुए दिखे।
फतेहपुर में भी दिल्ली से रोडवेज की आठ बसें लोगों को लेकर आईं हैं।जिनमें से सैकड़ो लोग आ पहुंचे हैं।बाहर से आ रहे सभी लोगों का शहर घुसने के पहले ही नउवाबाग तिराहे पर शुरुआती स्क्रीनिंग की गई है।अन्य जनपदों को जाने वाले लोगो का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।
बसों में मजदूरों से लिया गया किराया..टिकट भी नहीं दिया..
दिल्ली से सरकारी रोडवेज बसों में भरकर फतेहपुर पहुंचे कामगारों ने बताया कि सभी लोगों से 100 रुपये किराए के रूप में बस के कंडक्टर ने लिया है।लेक़िन टिकट किसी को नहीं दिया है।