Neela Aadhaar Kya Hota Hai: क्या है नीला आधार कार्ड ! कैसे बनेगा Blue Aadhar Card, जानिए बाल आधार कार्ड एप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया
बच्चों का आधार कार्ड
जिस तरह से भारत के हर एक नागरिक (Citizen) को आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाना बेहद आवश्यक है. ठीक उसी तरह से ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhar Card) भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह भी आधार कार्ड की तरह भारतीय नागरिक होने की पहचान है. ये नीला आधार कार्ड 5 साल तक के बच्चों के लिये बनाया जाता है जो निशुल्क बनता है. आइए जानते हैं क्या है ब्लू आधार कार्ड कैसे किया जाता है अप्लाई क्या होते हैं इसके फायदे इस रिपोर्ट के जरिए.
नीला आधार कार्ड जरूरी क्यों है
वर्तमान समय में लगभग देश के सभी नागरिकों के पास उनकी पहचान के लिए आधार कार्ड बना हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड की तरह ही एक ब्लू आधार कार्ड भी होता है इस ब्लू आधार कार्ड को आप घर बैठे ही बनवा सकते हैं, लेकिन इससे पहले ये जानते हैं कि यह ब्लू आधार कार्ड क्या है और यह क्यों बनवाया जाता है..
क्या होता है ब्लू आधार कार्ड?
जानकारी के मुताबिक साल 2018 में भारत सरकार की ओर से बच्चों के लिए आधार कार्ड (Adhar Card) की सुविधा की शुरुआत की गई थी. इसी आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड या फिर बाल आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है. ऐसे में एक अहम सवाल यह उठता है कि इसका नाम ब्लू आधार कार्ड क्यों है. आपको बता दें कि इस आधार कार्ड का रंग नीला होता है इस वजह से इसे ब्लू आधार कार्ड भी कहा जाता है यह आधार कार्ड नवजात बच्चे से लेकर 5 साल तक के बच्चों के लिए बनाया जाता है लेकिन इसमें 5 साल के बाद इसे फिर से अपडेट करवाने की सुविधा भी मिलती है.
बाल आधार कार्ड में नहीं देना होता है बायोमेट्रिक
जब किसी भी नागरिक को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड बनवाना होता है तो उसे कई तरह के दस्तावेजों के साथ-साथ बायोमेट्रिक की भी जरूरत पड़ती है लेकिन ब्लू कार्ड बनवाने के दौरान किसी भी तरह का कोई बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है बल्कि उनके गार्जियंस की आईडी के जरिए इस ब्लू कार्ड को अप्लाई किया जाता है जिसे 5 साल के बाद एक बार फिर से अपडेट करवाया जा सकता है.
इस तरह अप्लाई करें ब्लू आधार कार्ड
ब्लू आधार कार्ड या यूं कहें कि बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम आपको यूआईडी की ऑफिशल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा और वहां पर जाकर आधार कार्ड पर क्लिक करने के बाद जब नया टैब खुल जाए तो वहां पर बच्चों का नाम और अपने फोन नंबर के साथ-साथ ईमेल आईडी को भी फिल करना होगा इसके बाद जिस बच्चे का आधार कार्ड बना है उसका बर्थ ऑफ़ प्लेस यानी की जन्म का स्थान और अपना एड्रेस भरकर इस फॉर्म को जमा कर दें जैसे ही आप ये प्रक्रिया करेंगे यूआईडी की ओर से आपको एक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल जाएगी लेकिन इन सबमें एक अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से निशुल्क प्रोसेस है.