shardiya navratri 2022 parana time : पूरे नवरात्र व्रत रखने वाले कब करे पारण जानें सही डेट टाइम
शारदीय नवरात्रि ( shardiya navratri 2022 ) का महापर्व 27 सितंबर से शुरू हो चुका है. पूरे नवरात्र व्रत रखने वाले किस तिथि को और किस समय व्रत का पारणा ( shardiya navratri 2022 parana time ) करें आइए जानते हैं.
shardiya navratri 2022 parana time : शारदीय नवरात्रि महापर्व इस साल 26 सितंबर से शुरु हो गए हैं. जो लोग पूरे नवरात्र व्रत रखते हैं. वह नवमी तिथि को पारण कर सकते हैं. इस बार आठ दिन के नवरात्र हैं.
कब करें पारण.. Navratri 2022 Paran time
नवरात्रि पारण को लेकर विद्वानों में मतभेद रहता है. कुछ लोग दशमी तिथि को पारण करते हैं तो वहीं कुछ लोग नवमी तिथि. सम्पूर्ण उत्तर भारत में नवमी तिथि को ही पारण किया जाता है.
शारदीय नवरात्रि पर नवमी ( Navratri 2022 Navami Tithi ) के दिन यानी 04 अक्टूबर 2022 को दोपहर 02 बजकर 20 के बाद नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि व्रत का पारण किया जा सकता है. Navratri 2022 Parana Time
इस बार अश्विन शुक्ल की नवमी तिथि सोमवार, 03 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 37 से लेकर मंगलवार, 04 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट तक रहेगी.उदया तिथि के कारण नवमी का पूजन 04 अक्टूबर को ही किया जाएगा.
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की पूजा होती है. इस श्लोक से मां दुर्गा के नौ रूपों को जान सकते हैं.
प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी।
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम् ।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च।
सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम् ।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:।
उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना ।।
अर्थात प्रथम दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघण्टा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवे दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नौवें दिन सिद्धदात्री स्वरूप की पूजा होती है. (Shardiya Navratri 2022 Parana date and time)