Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Navratri Paran Kab Hai 2025: चैत्र नवरात्र में पारण कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और सटीक डेट

Chaitra Navratri 2025

चैत्र नवरात्रि 2025 का समापन राम नवमी पर होगा, जिसके बाद श्रद्धालु व्रत का पारण करेंगे. गोविंद शास्त्री जी और विभिन्न पंचांगों के अनुसार पारण अष्टमी, नवमी या दशमी को किया जा सकता है. पारण शांत मन से, सूर्योदय के बाद और परंपरा अनुसार करना शुभ माना गया है.

Navratri Paran Kab Hai 2025: चैत्र नवरात्र में पारण कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और सटीक डेट
चैत्र नवरात्र पारण कब है 2025: Image Credit Original Source

Chaitra Navratri Paran 2025: चैत्र नवरात्र का पावन पर्व अपने अंतिम चरण में है. मां दुर्गा के नौ दिवसीय अनुष्ठान के समापन के साथ ही व्रत रखने वाले श्रद्धालु अब पारण तिथि यानी व्रत तोड़ने के शुभ समय को लेकर जिज्ञासा है.

सही पारण का समय और विधि न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. आइए जानते हैं पंडित गोविंद शास्त्री और अन्य पंचांगों का दृष्टिकोण.

चैत्र नवरात्रि 2025 कब से कब तक?

  • आरंभ: 30 मार्च 2025, रविवार
  • राम नवमी (नवम दिन): 6 अप्रैल 2025, रविवार
  • समापन: 7 अप्रैल 2025, सोमवार (दशमी तिथि)

गोविंद शास्त्री के अनुसार व्रत पारण का सही समय

प्रख्यात पंडित गोविंद शास्त्री जी के अनुसार, नवरात्रि व्रत का पारण करते समय श्रद्धा, शुद्धता और सही चरण का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पारण के लिए दिन का उपयुक्त मुहूर्त देखना चाहिए जब शरीर और मन दोनों शांत हों. देवी के ध्यान के साथ व्रत का समापन सर्वोत्तम माना गया है.

  • जो श्रद्धालु पूरे 9 दिन व्रत रखते हैं, उन्हें नवमी तिथि में पारण करना हो, तो चतुर्थ चरण का समय उत्तम माना गया है.
  • विशेष पारण मुहूर्त: 6 अप्रैल 2025 को शाम 5:36 बजे से 6:15 बजे के बीच.
  • लेकिन यदि कोई नवमी को भी व्रत रखता है, तो उसे 7 अप्रैल को दशमी तिथि में सूर्योदय के बाद पारण करना चाहिए.

शास्त्री जी स्पष्ट कहते हैं कि पारण केवल समय का पालन नहीं, श्रद्धा और शुद्धता का भी विषय है.

Read More: Who Is Avimukteshwaranand: कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ! जो अपने प्रखर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं 

अन्य पंचांगों के अनुसार पारण की मान्यताएं

1. निर्णय सिन्धु (धार्मिक ग्रंथ) के अनुसार:

Read More: Holika Dahan Kab Kiya Jayega 2025: होलिका दहन कितने समय होगा ! जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्वपूर्ण उपाय

व्रत पारण नवमी की पूर्णता के बाद, यानी दशमी तिथि में किया जाना उत्तम है.यह विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं पर लागू होता है, जो नौ दिन निरंतर व्रत रखते हैं.

Read More: Basant Panchami Kab Hai 2025: कब है बसंत पंचमी? जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

2. पंचांग आधारित तिथियां:

  • नवमी तिथि प्रारंभ: 5 अप्रैल 2025, शनिवार शाम 7:26 बजे
  • नवमी समाप्त: 6 अप्रैल 2025, रविवार शाम 7:22 बजे
  • दशमी तिथि प्रारंभ: 6 अप्रैल की शाम से
  • पारण तिथि: 7 अप्रैल 2025, सोमवार
  • पारण का शुभ समय: सुबह 6:04 बजे के बाद
स्थानीय विचार के अनुसार पारण
  1. कई क्षेत्रों में अष्टमी को व्रत रखते हैं और नवमी को कन्या पूजन के साथ व्रत पारण करते हैं.
  2. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में नवमी तिथि में ही व्रत समाप्त कर दिया जाता है.
व्रत पारण की विधि (Paran Vidhi)
  • प्रातः स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
  • देवी का ध्यान कर उन्हें फल, फूल, धूप-दीप, नैवेद्य अर्पित करें.
  • घर में कन्या पूजन करें और उन्हें भोजन व दक्षिणा दें.
  • पारण के समय शांत, एकाग्र और सात्विक मन रखें.
  • पारण के बाद देवी से कृतज्ञता और आशीर्वाद प्राप्त करें.
कन्या पूजन का विशेष महत्व

नवरात्रि के अंतिम दिन 2 से 10 वर्ष की कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजन किया जाता है.इन्हें खीर, हलवा, पूरी, चने का भोग लगाकर श्रद्धापूर्वक भोजन कराया जाता है. यह अनुष्ठान नारी शक्ति और शुद्धता का प्रतीक है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Navratri Paran Kab Hai 2025: चैत्र नवरात्र में पारण कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और सटीक डेट Navratri Paran Kab Hai 2025: चैत्र नवरात्र में पारण कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और सटीक डेट
चैत्र नवरात्रि 2025 का समापन राम नवमी पर होगा, जिसके बाद श्रद्धालु व्रत का पारण करेंगे. गोविंद शास्त्री जी और...
Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन,13 अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, देखिए पूरी लिस्ट
Manoj Kumar Biography In Hindi: भारत कुमार के रूप में देशभक्ति की परिभाषा रचने वाले अभिनेता मनोज कुमार का निधन
Aaj Ka Rashifal 4 April 2025: आज मिथुन राशि में चंद्रमा का गोचर, जानें सभी 12 राशियों का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या ! हफ्ते भर घर में लटकता रहा शव, ऐसे हुआ खुलासा
Fatehpur News: परदेश में पति, ससुराल में भाभी की अस्मत पर देवर की गंदी नजर ! पुलिस की लापरवाही के बाद एसपी का एक्शन
Fatehpur News: फतेहपुर सड़क हादसे में PAC जवान की मौत ! अचानक ऐसे हुई घटना, साथी की हालत गंभीर 

Follow Us