Hal Shashthi Lalahi Chhath Kab Hai 2024 : जानिए हरछठ या Lalahi Chhath के व्रत का क्या है महत्व ! बलराम जी के हल से जुड़ा हुआ है नाम

lalahi chhath ki kahani

HarChat 2024: हरछठ पर्व भाद्र पद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को मनाये जाने की परम्परा है.इस बार हरछठ पर्व जिसे हलषष्ठी भी कहते हैं, 25 अगस्त को मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश और बिहार में इस पर्व का विशेष महत्व है.इस पर्व को ललई और ललही छठ नामों से भी जाना जाता हैं.यह पर्व श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता बलराम को समर्पित है.क्योंकि उन्हीं के शस्त्र हल के नाम पर इस पर्व का नाम पड़ा है.नवविवाहिताएँ व महिलाएं अपनी संतान व पुत्रों की लंबी आयु के लिए यह व्रत करती है.

Hal Shashthi Lalahi Chhath Kab Hai 2024 : जानिए हरछठ या Lalahi Chhath के व्रत का क्या है महत्व ! बलराम जी के हल से जुड़ा हुआ है नाम
हरछठ और हलषष्ठी या ललही छठ पर्व के व्रत का महत्व, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष की षष्ठी को हरछठ पर्व मनाया जाता है,इसे हलषष्ठी व ललही पर्व भी कहा जाता है
  • बलराम जी के शस्त्र रूपी हल के नाम पर पड़ा हलछठ, कई कथाएं भी हैं प्रचलित
  • महिलाएं अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए व्रत रखती है,खेतों में जोता हुआ अनाज नहीं किया जाता है प्रयोग

Har Chhath Lalahi Chhath 2024 : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हमारे सनातन धर्म में हर एक पर्वों का विशेष महत्व है.रक्षाबंधन व श्रावण पूर्णिमा के बाद षष्ठी को हरछठ पर्व मनाया जाता है. इसे ललही छठ, बलराम जयंती के रूप में भी जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता बलराम जी का जन्म हुआ था.

श्रीकृष्ण गौ पालक थे, बलराम जी को हलधर कहा जाता है.बलराम जी का शस्त्र हल था. माताएं ,बहनें व नवविवाहितायें हरछठ का व्रत करती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि हरछठ पर्व आखिर क्यों मनाया जाता है,और इसके पीछे क्या कथा प्रचलित है.और इस व्रत के करने से क्या लाभ प्राप्त होता है..

हरछठ पर्व के कई नाम ललही छठ भी कहा जाता है

हरछठ पर्व भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी को मनाए जाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है.इस पर्व को हलछठ,हलषष्ठी,ललई और ललही छठ के नाम से भी जाना जाता है.पूर्वी जिलों में ललई छठ के रूप में मनाया जाता है.हर वर्ष की श्रावण पूर्णिमा के छठवें दिन हरछठ पर्व मनाया जाता है.बलराम जी का शस्त्र हल और मूसल है.इन्हें हलधर भी कहा जाता है.और इसी नाम से यह हरछठ ,हलषष्ठी पर्व पड़ गया.इस दिन खेतों में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की पूजा भी होती है.

25 अगस्त को हरछठ, महिलाएं बच्चों की दीर्घायु के लिए रखती हैं व्रत

द्रिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 24 अगस्त को दोपहर में 12 बजकर 30 मिनट से आरंभ हो रही है, जो  25 अगस्त को सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर समाप्‍त होगी. कुछ कुछ पंचांग में ललही छठ और हलछठ की पूजा 25 अगस्त को मानने की बात कही जा रही है वहीं कुछ 24 को मना रहे हैं. इसकी पूजा दोपहर की समय की जाती है इसलिए उदयातिथि के अनुसार हलषष्ठी व्रत 25 अगस्त 2024 को मानना श्रेष्ठ है

Read More: Sawan Sampat Shanivaar: संपत शनिवार के दिन शनि की पूजा से बन जाएंगे बिगड़े काम शिव विष्णु और शनि की कृपा बरसेगी.ऐसे करें पूजा

व्रती महिलाएं इन बातों का ध्यान रख करें हलषष्ठी पूजन

इस पर्व के दिन कुछ चीज़ों का जरूर ध्यान दें,गाय के दूध का प्रयोग न करें,व्रती महिलाएं सुबह स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर पूजन की तैयारी करें. महिलाएं एक गड्ढा बनाकर उसे गोबर से लीप कर तालाब का रूप दें. इस तालाब में झरबेरी और पलाश की एक शाखा बांधकर उसमें गाढ़ दिया जाता है. भगवान गणेश ,शिव जी, माता पार्वती,कार्तिकेय,सूर्य ,चन्द्र जी की पूजा कर छठ माता की पूजा की जाती है.महिलाएं हरछठ की व्रतकथा श्रवण करती हैं.

Read More: आरती कुंजबिहारी की लिखित लिरिक्स हिंदी: कृष्ण भगवान की आरती लिखित में ! Aarti Kunj Bihari ki

सतनजा यानी 7 तरह के अनाज पूजन में रखे जाते हैं

पूजा के समय 7 तरह का अनाज चढ़ाया जाता है,जिसे सतनजा कहते हैं. वह 7 अनाज जैसे चना,गेहूं, जौ, अरहर, मक्का, मूंग और धान चढ़ाएं. इसके बाद हरी कजरियां, धूल के साथ भुने हुए चने चढ़ाएं.

Read More: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन में भद्रा का साया ! भ्रम से बचें जान लीजिए पूरी बात, कब है शुभ मुहूर्त?

पसई के चावल,भैंस के दूध और गोबर का विशेष महत्व है,इस व्रत में हल से जोत कर उगाए हुए अन्न को नहीं खाया जाता है. महुआ की दातुन और महुआ खाया जाता है.पूजा के बाद भैंस के दूध से बने मक्खन से हवन किया जाता है. रात्रि में चंद्रमा के दर्शन के बाद खोला जाता हैं.

हरछठ से जुड़ी कई कथाएं हैं प्रचलित

महाभारत काल में अश्वत्थामा के प्रहार से उत्तरा का गर्भ नष्ट हो गया था.जब युधिष्ठिर में श्रीकृष्ण से उत्तरा के गर्भ की रक्षा करने के लिए कहा ,तो उन्होंने हलषष्ठी व्रत का जिक्र किया.ये कथा पहले नारद जी श्रीकृष्ण जी की माता देवकी को सुनाई थी.

देवकी माता ने इस व्रत को सबसे पहले किया. जिसके प्रभाव से संतान की रक्षा हुई थी. अब भगवान श्री कृष्ण से युधिष्ठिर ने इस कथा को सुना तो उन्होंने इस व्रत को उत्तरा द्वारा करवाया, व्रत के प्रभाव से उत्तरा का अश्वत्थामा द्वारा नष्ट हुआ गर्भ दोबारा जीवित हो गया और बाद में बालक का जन्म हुआ, वह बालक राजा परीक्षित नाम से प्रसिद्ध हुआ.

ग्वालिन से जुड़ी कथा भी है प्रचलित

एक कथा ग्वालिन को लेकर भी है.ग्वालिन को अचानक प्रसव पीड़ा हुई.वह गांव में दूध ,दही बेचने निकली थी,पीड़ा अचानक बढ़ गई,जिसके बाद उसने झरबेरी के ओट का सहारा लेकर एक बच्चे को जन्म दिया.उस दिन हरछठ पर्व था. बच्चे को छोड़कर वह दूध बेंचने निकल पड़ी.

जहाँ उसने झूठ बोलकर यह दूध भैंस का बताते हुए बेंच डाला, उसी दरमियां झरबेरी के पेड़ के पास ग्वालिन का बच्चा जो अकेला था वही पर पास में एक किसान अपना खेत हल से जोत रहा था. हल का एक कोना बच्चे को लगा जिसमें उसकी मृत्यु हो गई.

ग्वालिन ने ग्रामीणों से मांगी क्षमा

किसान को बहुत दुख हुआ उसने बच्चे का उपचार किया और चला गया.ग्वालिन जब आयी और बच्चे को मृत देख बेसुध हो गई और समझ गई की यह सब मेरे पाप व झूठ बोलने का नतीजा है. उसने तत्काल गांव जाकर अपनी सच्चाई बताई की वह दूध भैंस वाला नहीं बल्कि गाय का था और क्षमा मांगने लगी.ग्रामीण महिलाओं ने उसे क्षमा कर दिया.वापस जाकर देखा तो उसका शिशु वहां जीवित मिला.तबसे हलछठ या हरछठ पर्व की यह कथा काफी लोकप्रिय हो गई.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस कर्मी के फोटो खींचते ही फाड़ दी वर्दी ! एसपी आवास के निकट हुई घटना Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस कर्मी के फोटो खींचते ही फाड़ दी वर्दी ! एसपी आवास के निकट हुई घटना
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक शख्स ने पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ते हुए अभद्रता की साथ...
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर AIMIM जिलाध्यक्ष की ह'त्या ! लव ट्रायंगल से जुड़ी है पूरी वा'रदात
UP Accident News: यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा ! 15 लोगों की मौत 19 घायल
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसा, दो की मौत तीन घायल ! प्रयागराज से उन्नाव जा रहा था परिवार
UP Fatehpur News: फतेहपुर में रफ्तार का कहर ! नशे में धुत स्कार्पियो सवार ने कई लोगों को बनाया निशाना, मस्जिद से टकराई
Fatehpur News: फतेहपुर के जालसाज ने दुबई में नौकरी का झांसा देकर 5 युवकों से कर डाली लाखों की ठगी
UP News In Hindi: यूपी के जौनपुर में भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के योगी के मंत्री ! पत्रकार को दे डाली धमकी

Follow Us