Dhanteras 2021 Shopping Shubh Muhurat:इस बार 60 सालों बाद बन रहा है ऐसा शुभ संयोग धनतेरस के पहले ही कर लें खरीददारी
धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस से लेकर दीवाली तक नई वस्तुओं की खरीदारी करने का बहुत ही शुभ समय होता है.इस साल 60 वर्षों बाद ऐसा शुभ संयोग बन रहा है. Dhanteras 2021 Shopping Shubh Muhurat
Dhanteras 2021 Shopping Shubh Muhurat News In Hindi:दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस के दिन से पांच दिन तक चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है. लोग नई नई वस्तुओं की खरीददारी करते हैं. दो पहिया, चार पहिया वाहन ख़ूब खरीदे जाते हैं. लेकिन इस साल दीवाली औऱ धनतेरस के पहले ही एक बहुत ही अच्छा शुभ संयोग बन रहा है. उस दिन खरीददारी करने से और भी लाभ होगा. Dhanteras 2021 par kya kharide
ज्योतिषशास्त्र की गणनाओं के अनुसार, इस बार दिवाली से पहले खरीदारी के लिए महामुहूर्त गुरु पुष्य नक्षत्र, शनि-गुरु की युति में आ रहें है. जो कि एक दुर्लभ संयोग है.पंचांग के मुताबिक 28 अक्टूबर 2021 (28 October 2021 Shubh Muhurt) को मकर राशि में शनि-गुरु की युति रहेगी. यह युति पुष्य नक्षत्र की शुभता को और अधिक बल प्रदान करने वाली होती है.Dhanteras 2021 par kya kharide
इस दिन यानी 28 अक्टूबर को सुबह 6:33 से 9:42 तक सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा.ऐसे में इस दौरान खरीददारी करना अति उत्तम होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह गोचर में पुष्य नक्षत्र के स्वामी और उपस्वामी की यह युति लगभग 60 साल बाद बन रही है. इससे पहले साल 1961 में ये दुर्लभ संयोग बना था. Dhanteras 2021 Date
शनि-गुरु की युति बने गुरु पुष्य नक्षत्र में सोने चांदी के गहने, घर, जमीन, स्वर्ण व चांदी के सिक्के, गाड़ी, कार, लकड़ी या लोहे का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक के सामान पानी या बोरिंग के मोटर आदि का खरीदना उत्तम एवं शुभ फलदायी होगा.Dhanteras 2021 par kya kharide
कब है धनतेरस..
इस बार धनतेरस 2 नवंबर (Dhanteras On 2 November) के दिन मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन भी लोग खूब खरीददारी करते हैं. इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े आदि खरीदने की परंपरा है. कहते हैं कि इस दिन खरीदी गई चीजें कई गुना वृद्धि करती हैं.