Jaya Kishori Biography: जानिए कौन हैं कथावाचिका 'जया किशोरी'? बाल्यकाल से ही भगवान श्रीकृष्ण के प्रति रही अटूट आस्था

जया किशोरी जी का जीवन परिचय

साधू-संतों का आशीर्वाद और उनकी कृपा हो तो जीवन धन्य हो जाता है. क्योंकि भगवत प्राप्ति का यही एक मार्ग है. इन दिनों एक कथावाचिका (Storyteller) और भजनगायिका (Bhajan Singer) काफी ट्रेंडिंग पर हैं. बखूबी इनके चर्चित भजन गीत सबने ही सुनेंगे. ये भजनगायिका जया किशोरी जी (Jaya Kishori) हैं. जिनकी श्रीकृष्ण भगवान पर बाल्यकाल से ही अटूट आस्था रही है. उनके भजन और कथाएं बहुत ही पसन्द किये जाते हैं. देश व विदेशों में भी इनके मोटीवेशनल स्पीच के लोग मुरीद हैं. चलिए आपको बताएंगे कि कौन हैं जया किशोरी जी, कैसे बाल्यकाल से ही उनके अंदर आध्यात्मिक प्रतिभा छिपी थी.

Jaya Kishori Biography: जानिए कौन हैं कथावाचिका 'जया किशोरी'? बाल्यकाल से ही भगवान श्रीकृष्ण के प्रति रही अटूट आस्था
कथावाचिका जया किशोरी, फोटो साभार सोशल मीडिया

कथावाचिका और भजन गायिका के रूप में हैं प्रसिद्ध

जया किशोरी (Jaya Kishori) एक प्रसिद्ध कथावाचिका और भजन गायिका (Famous Story Teller And Bhajan Singer) हैं. इनके भजन गीत और कथाएं श्रीमद्भागवत देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है. जया किशोरी जी को लोग मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी देखते हैं. उनके बताए गए हर स्टेप्स को लोग फॉलो करते हैं. इतनी कम उम्र में जया किशोरी ने बड़ा नाम कमाया है. महज 7 वर्ष की उम्र में ही उनके अंदर छिपी आध्यात्मिक प्रतिभा को उनके माता-पिता ने पहचान लिया था. बचपन से ही जया में श्री कृष्ण भगवान के प्रति अटूट आस्था रही है. जब जया ने 10 वर्ष की उम्र में सुंदरकांड गाया तब उनकी प्रतिभा सबके सामने आने लगी थी. धीरे-धीरे जैसे उम्र बढ़ी वैसे-वैसे अध्यात्म के प्रति रुचि और बढ़ती गई और वह इतनी कम उम्र में एक प्रसिद्ध कथावाचिका और भजन गायिका के रूप में जानी जाने लगी.

कौन हैं जया किशोरी जी (Who is Jaya Kishori)

जया किशोरी जी एक प्रसिद्ध कथावाचिका और भजन गायिका हैं. बाल्यकाल से ही श्री कृष्ण भगवान के प्रति उनकी अटूट आस्था रही है. जया किशोरी जी का जन्म गौड़ ब्राह्मण परिवार में 13 जुलाई वर्ष 1995 में राजस्थान के सुजानगढ़ (Sujangarh) में हुआ था. उनका नाम वैसे जया शर्मा (Jaya Sharma) है. पिता शिव शंकर शर्मा, मां सोनिया शर्मा एक छोटी बहन चेतना शर्मा है. जया अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहती हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो जया ने बीकॉम की पढ़ाई की है.

जया जब महज़ 7 वर्ष की थीं, तब उनके अंदर अध्यात्म के प्रति छिपी हुई प्रतिभा दिखाई दी. बचपन से ही जया की आस्था भगवान श्री कृष्णा पर अटूट रही है. जया श्रीमदभागवत गीता, नानी बाई का मायरो, नरसी का भात जैसी कथाएं कहती रहती हैं. यही नहीं करीब 9 साल की उम्र में जया किशोरी ने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरूद्राष्टकम्, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् आदि कई स्तोत्रों को गाकर हजारों श्रोताओं को प्रभावित किया है.

10 वर्ष की उम्र में जब जया ने सुंदर कांड का गायन किया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली. जया के अंदर छिपी हुई इस अध्यात्म की प्रतिभा को उनके माता-पिता ने बाल्यकाल से ही पहचान लिया था, इसके बाद उन्होंने जया का अध्यात्म के प्रति लगाव और रुचि को देखते हुए और उन्हें प्रेरित किया.

Read More: Diwali Kab Hai 2024: आज है दिवाली ! इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन

धीरे-धीरे उनके अध्यात्म जीवन में और बढ़ने लगी रुचि

श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम की भावना उनके अंदर कूट-कूटकर भरी थी. एक भजन गीत 'लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा' बड़ा ही प्रसिद्ध हुआ. आज भी अक्सर ये भजन गीत लोग गुनगुनाते रहते हैं. जया किशोरी धीरे-धीरे श्रीमद्भागवत गीता कहने लगी. कथावाचिका के रूप में प्रसिद्ध हुई आज उनकी कथाएं सुनने के लिए लोग बेचैन रहते हैं.

Read More: Madhurashtakam Lyrics In Hindi: जन्माष्टमी में बालगोपाल को प्रसन्न करने के लिए करें मधुराष्टकम् का पाठ अधरं मधुरं वदनं मधुरं

उनकी मधुर वाणी से निकले श्रीमद्भागवत के हर एक शब्द लोगों का मन मोह लेती है. देश ही नही विदेशों में भी उनके चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है. इसके साथ ही लोगों के जीवन को सकारात्मक बनाने के लिए मोटीवेट भी करती रहती हैं. लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं. उनके द्वारा बताए गए हर सकारात्मक मार्गों पर चलने की लोग प्रेरणा लेते हैं.

Read More: Hal Shashthi Lalahi Chhath Kab Hai 2024 : जानिए हरछठ या Lalahi Chhath के व्रत का क्या है महत्व ! बलराम जी के हल से जुड़ा हुआ है नाम

जया के गुरु ने दी किशोरी की उपाधि

आप सभी सोच रहे होंगे इनका नाम जया शर्मा है लेकिन सब इन्हें जया किशोरी के नाम से जानते हैं, दरअसल जया किशोरी के गुरु पंडित श्री गोविन्दराम जी मिश्रा ने उनके भगवान श्री कृष्ण के प्रति अटूट आस्था को देखते हुए उन्हें "किशोरी जी" की उपाधि दी थी. तबसे उन्हें जया किशोरी के नाम से जाना जाने लगा. जया किशोरी के चाहने वाले अक्सर उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. उनके विवाह को लेकर अक्सर सवाल किए जाते हैं. जिसपर एक इंटरव्यू में जया का कहना था कि वे एक सामान्य महिला हैं. अभी विवाह का कुछ ऐसा सोचा नहीं है. फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन सर्वे रिपोर्ट में जया किशोरी जी 18320 प्रबुद्ध लोगों के अध्यातम की श्रेणी में रखा गया है.

जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन गीतों की है ये लिस्ट (Jaya Kishori Famous Bhajan)
  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • माँ बाप को मत भूलना
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  • राधिका गौरि से
  • अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
  • आज हरी आये विदुर घर
  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
  • जगत के रंग क्या देखू
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Diwali Kab Hai 2024: आज है दिवाली ! इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन Diwali Kab Hai 2024: आज है दिवाली ! इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन
दिवाली (Diwali) के त्योहार को लेकर लोग दो दिन इस पर्व को मना रहे हैं. लेकिन कई प्रकांड विद्वानों के...
Dhanteras Gold Silver Rate: फतेहपुर में धनतेरस को लेकर सज गईं दुकानें ! जाने क्या है सोने चांदी का भाव?
UP News: यूपी के फतेहपुर में तेंदुए की आहट से गर्म हुआ सोशल मीडिया ! अवैध खनन से जुड़ा है मामला
UPPCL News: यूपी के फतेहपुर में बिजली विभाग की टीम पर हमला ! 11 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Ganesh Shankar Vidyarthi Jayanti : वह पत्रकार जिसकी हिन्दू मुस्लिम दंगों के दौरान चली गई थी जान ! फतेहपुर से था गहरा नाता
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में युवक के फंदे में झूलते ही परिजन और पड़ोसी फरार ! पुलिस भी हुई हैरान
UP Diwali DA News: यूपी के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तोहफा ! योगी सरकार ने दी DA की सौगात

Follow Us