Who Is Pratap Sarangi: कौन हैं प्रताप सारंगी? संसद भवन में Rahul Gandhi पर धक्का देने का आरोप
Pratap Sarangi
Pratap Sarangi Vs Rahul Gandhi: गृह मंत्री अमित शाह का भीमराव अंबेडकर (Bim Rao Ambedkar) को लेकर दिए बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनाव बढ़ गया है. संसद भवन में प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गएं उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा
Who Is Pratap Sarangi: संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्ष पूरी तरह से लामबंद होता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को चर्चा के दौरान विपक्ष लगातार विरोध करता रहा.
जानकारी के मुताबिक संसद भवन के परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान ही ओडिशा के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Sarangi) को चोट लग गई. आरोप है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें धक्का मारा है. घायल अवस्था में सारंगी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कौन हैं प्रताप चंद्र सारंगी (Who Is Pratap Sarangi)
प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) का जन्म 4 जनवरी 1955 को बालासोर के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. स्नातक की पढ़ाई करने वाले सारंगी साधू बनना चाहते थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने कई यात्राएं भी की लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
उनके सादगी भरे जीवन से लोग खासा प्राभावित होते हैं. वो दूसरी बार ओडिशा की बालासोर संसदीय सीट से जीत कर सांसद बने हैं. बताया जा रहा है कि सारंगी ओडिशा की नीलगिरी विधानसभा क्षेत्र से 2004 और 2009 में विधायक रहे हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2019 में लोकसभा के चुनाव में उन्हें जीत मिली और पहली बार संसद पहुंचे. वो मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. जानकारी के अनुसार सारंगी ने शिक्षा क्षेत्र में बहुत काम किया और बालासोर और मयूरभंज जैसे आदिवासी इलाकों में उन्होंने कई स्कूल बनवाए.
राहुल गांधी पर क्यों लगे सारंगी को धक्का देने का आरोप
संसद भवन के परिसर में प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) के गिरने के बाद चारो ओर अफरा-तफरी मच गई. सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक सांसद को धक्का दिया और वो उनके ऊपर गिर गए जिससे उन्हें चोट आई है.
वहीं एक वीडियो में राहुल गांधी उनके पास गए और कहने लगे कि इन्होंने धक्का दिया. राहुल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया जबकि भाजपाई उनके ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) को चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है.