राजनीति:कांग्रेस में शामिल हुईं सपना चौधरी..हेमा मालिनी के सामने मथुरा से लड़ेंगी चुनाव.?
हरियाणा की महशूर डांसर सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं,पार्टी सपना को हेमा मालिनी के सामने मथुरा से चुनाव लड़ाने के मूड में है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
मथुरा: हरियाणा से निकलकर पूरे देश मे अपने डांस से महशूर हुई सपना चौधरी ने राजनीति में एंट्री कर ली है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी काफ़ी समय से कांग्रेस के संर्पक में थी जिसको लेकर बार बार कयास लगाए जा रहे थे कि सपना जल्द ही कांग्रेस में शामिल होकर 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं।कांग्रेस सपना चौधरी को मथुरा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।गौरतलब है कि मथुरा सीट से भाजपा ने एक बार फ़िर अपने जमाने की महशूर अभिनेत्री रही और वर्तमान में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को चुनावी रण में उतारा है।
कांग्रेस सपना चौधरी को हेमामालिनी के खिलाफ उतारकर बड़ा दांव खेल सकती है। सूत्रों की माने तो सपना चौधरी कांग्रेस में इसी शर्त में शामिल हुई है कि उन्हें हेमामालिनी के खिलाफ टिकट देकर चुनाव लड़ाया जाए और कांग्रेस में इसको लेकर सहमति भी बन गई है।
मथुरा में दूसरे चरण यानी कि 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं जिसके लिए नामंकन प्रकिया का कार्य चल रहा है।
आपको बता दे कि सपना चौधरी यूपी और बिहार में काफी चर्चित हैं उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े फिल्मी सितारे से कम नहीं है।सपना के मथुरा से चुनाव लड़ जाने से हेमामालिनी को कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।