भाजपा विधायक का विवादित बयान कहा अधिकारी और कर्मचारी अगर सम्मान न दें तो उन्हें जूते से मारो.!
ललितपुर के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने एक अभिनंदन समारोह के दौरान ऐसा कह दिया कि सबके होश उड़ गए..उन्होंने कहा बसपा और सपा मानसिकता के अधिकारी सुधर जाए..वरना उन्हें जूतों से मारना पड़ेगा..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
ललितपुर: यूपी के ललितपुर सदर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा ने एक अभिनंदन सभा के दौरान कि अगर अधिकारी और कर्मचारी आपको सम्मान न दें तो उन्हें जूते से मारो। दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद महरौनी और ललितपुर दो जगह पर नवनिर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा के लिए अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। महरौनी कस्बे में आयोजित अभिनंदन समारोह में सदर विधायक ने बोलते हुए कहा कि यदि अधिकारी और कर्मचारी सम्मान न दे तो उसे जूता मारिए।
यह भी पढ़ें:अमित शाह ने बड़बोले गिरिराज सिंह को लगाई कड़ी फटकार कहा दोबारा न हो ऐसी गलती.!
उन्होंने कहा कि मैं सपा और बसपा मानसिकता वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को एक माह का समय देता हूँ वो सुधर जाए क्योंकि बर्दाश्त की भी हद होती है वरना बहुत बुरा होने वाला है। साथ ही उन्होंने राजस्व और पुलिस के कर्मचारियों को चेतावनी भरे लहजे में सतर्क रहने के लिए कहा। कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव दौरान कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यकर्ताओं को हड़काया और दूसरी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए दबाव बनाया कार्यकर्ता की सही बात को भी अधिकारी तवज्जो नहीं देते हैं।
नवनिर्वाचित सांसद ने कुशवाहा के बयान से किया किनारा...
बीजेपी विधायक ने यह बयान तब दिया जब कार्यक्रम में योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और नव निर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा मौजूद थे दोनों ही रामरतन कुशवाहा के बयान के बाद मीडिया से बचते नजऱ आए।