UP byelection:मंच पर पहुंचे पिता तो फफक कर रो पड़ा भाजपा प्रत्याशी..सड़क किनारे है सब्जी की छोटी सी दुकान.!
उत्तर प्रदेश की घोषी विधानसभा सीट से घोषित हुए भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर के पिता फागू चौहान ने सब्जी की दुकान चलाते हैं..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
मऊ:उत्तर प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर रविवार को बीजेपी ने अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। घोसी सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए सब्जी बेचने वाले के बेटे को प्रत्याशी घोषित किया है।घोसी सीट से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी का नाम है विजय राजभर बीजेपी ने विजय राजभर को फागू चौहान के बेटे का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है।
ये भी पढ़े-यूपी उपचुनाव:नामांकन के दौरान ही गुल हो गई योगी सरकार बत्ती..सपाइयों ने किया हंगामा.!
दरअसल,बीजेपी द्वारा जिस विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है, वो पार्टी के नगर अध्यक्ष के रूप में सक्रिय कार्य़कर्ता है।विजय राजभर आम और खास सभी पार्टी के कार्यक्रमों में अहम किरदार अदा करते हैं।विजय राजभर ने नगर पालिका क्षेत्र के चुनाव में एक बार सभासदी का चुनाव अपने ही सहादतपुरा मोहल्ले से लड़ा था।जिसमें जीत हासिल हुई थी।
इसके अलावा विजय के पिता नन्द लाल राजभर सब्जी की दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनके बेटे को विधायकी के लिए पार्टी ने टिकट दिया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।पिता ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए अपने बेटे को जीत का आशीर्वाद दिया।