राजनीति:दूसरे चरण का रण आज यूपी के इन दिग्गज़ों की साख दांव पर.!
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा। देश के अलग अलग राज्यों की कुल 95 सीटों पर चुनाव होंगे..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान के दूसरे चरण में गुरुवार को वोट डाले जाएंगे।दूसरे चरण में देश भर के अलग अलग राज्यों की कुल 95 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं। इस चरण में यूपी की कुल 8 सीटों पर चुनाव होंगे।यूपी की इन सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम मशीनों में बन्द हो जाएगा।
यूपी की इन आठ सीटों पर आज पड़ेंगे वोट...
दूसरे चरण के लिए यूपी की नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
आपको बता दें कि यूपी में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के बाद कई दिग्गजों की क़िस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगी। जिन दिग्गजों की दूसरे चरण में परीक्षा होनी है उनमें से एक हैं मथुरा से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रही निवर्तमान सांसद हेमामालिनी।जिनको इस बार गठबंधन के आरएलडी प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह व कांग्रेस के महेश पाठक से कड़ी टक्कर मिल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा की मथुरा की धरती से जीतकर संसद कौन पहुंचता है.?
तो वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की साख भी फतेहपुर सीकरी से दांव में लगी हुई है।राजबब्बर की राह भाजपा के राजकुमार चहल और बसपा के श्रीभगवान शर्मा के चलते मिल रही कड़ी टक्कर से आसान न होगी।