कौशाम्बी:सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के केशव कहा कांग्रेस का सिख परिवारों पर बेरहमी से प्रहार.!
कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा के बयान को भाजपा ने हाँथो-हाँथ लेते हुए कहा कि दुःख होता है जब कोई उस सिख दंगे की याद दिलाता है। पित्रोदा के इस बयान की चारो ओर निंदा हो रही है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
कौशाम्बी: चुनाव आते ही राजनेता शब्दों की मर्यादाएं भूलकर एक दूसरे पर प्रहार करने में लगे हुए हैं। लोगों के मरणोपरांत भी उन्हें सियासी मैदान में खींचकर जनता को अपने पक्ष में करने का ख़ासा प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा का 1984 में हुए सिख दंगे पर दिया गया बयान लोकसभा चुनाव के छठे चरण से ठीक पहले एक ज्वलनशील पदार्थ का काम कर रहा है। हालांकि पित्रोदा ने इसके लिए माफ़ी भी मांग ली है और हिंदी भाषी न होने की दुहाई दे रहें हैं।
नरेंद्र मोदी ने चुनावी मैदान से साधा पित्रोदा पर निशाना...
देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''कांग्रेस के नेता ने 1984 के दंगों पर कहा कि जो हुआ तो हुआ, क्या आपको पता है ये कांग्रेसी नेता कौन हैं, यह गांधी परिवार के करीबी नेता हैं, इनका गांधी परिवार के साथ उठना-बैठना है. ये नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राज़दार हैं,राजीव गांधी के बहुत अच्छे दोस्त और आज कांग्रेस के नामदार अध्यक्ष के गुरु हैं''
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार...
शनिवार को अपने गृह जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान खुद कांग्रेस के लिए है। उन्होंने कहा दंगा पीड़ित खिख परिवार के लिए ऐसी बयान बाजी करना बहुत ही निंदनीय है।