![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
यूपी:बाँदा आए अखिलेश जनसभा में भारी भीड़ देख हुए गदगद..जमकर मोदी सरकार पर किया हमला.!
बाँदा के अतर्रा क़स्बे में गठबंधन की रैली को संबोधित करने आए सपा मुखिया भारी भीड़ देख उत्साहित दिखे और जमकर भाजपा पर हमला बोला...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
![यूपी:बाँदा आए अखिलेश जनसभा में भारी भीड़ देख हुए गदगद..जमकर मोदी सरकार पर किया हमला.!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2019-04/1556618777.jpg)
बाँदा: पांचवे चरण के लिए यूपी में प्रचार अब जोर शोर से चलकर अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है।मंगलवार को ज़िले के अतर्रा क़स्बे के एक इंटर कॉलेज में सपा बसपा रालोद गठबंधन की साझा रैली को संबोधित करने पहुंचे सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा पर जमकर सियासी तीर चलाए।पार्टी प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता के लिए वोट की अपील करने आए अखिलेश यादव जनसभा स्थल पर मौजूद भीड़ को देख जोश में दिखे।एक अनुमान के मुताबिक जनसभा स्थल पर क़रीब 1.50 लोगों के उपस्थित होंने की बात कही जा रही है।
अच्छे सांसदों का टिकट काट देती है भाजपा...
अखिलेश यादव भाजपा पर तंज करने से भी नहीं चूके उन्होंने कहा कि जो सांसद अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कृत हुआ भाजपा ने उसका टिकट ही काट दिया उनका इशारा बाँदा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद भैरोंप्रसाद मिश्रा की तरफ था। गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार भैरों प्रसाद मिश्रा का टिकट काट आरके पटेल को टिकट दे चुनावी मैंदान में उतारा है।
अखिलेश ने भाजपा द्वारा भैरो प्रसाद मिश्रा के टिकट काटने पर तंज कसते हुए इशारों ही इशारों में भाजपा को ब्राह्मण विरोधी भी बताने का प्रयास किया।
सरकार बनी तो बाँदा में बनेगा एक्सप्रेसवे...
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने सरकार बनने के बाद बाँदा के साथ-साथ पूरे बुंदेलखंड की उपेक्षा की है उन्होंने कहा यदि हमारा गठबंधन दिल्ली की सरकार में शामिल होता है और आगामी चुनाव में प्रदेश में भी हमारी सरकार बनती है तो बाँदा में बहुत जल्द एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा।
बाँदा के सियासी हालातों को समझते हुए अखिलेश ने एक बार भी अल्पसंख्यक या मुस्लिम शब्द का प्रयोग नहीं किया।क़रीब 20 मिनट के उनके संबोधन में मोदी व भाजपा ही निशाने पर रही।