राजनीति:अमेठी में ईरानी से हार गए राहुल..!स्मृति ने कहा-"कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता.!"
अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और इसके लिए उन्होंने बधाई भी दी है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
अमेठी: आज जारी हुए लोकसभा चुनावों के परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए किसी भयंकर बुरे सपने से कम नहीं है।खासकर राहुल गांधी तो शायद ही अब अपने जीवन काल में 23 मई का दिन भूल पाएंगे।गांधी परिवार की परम्परागत रही यूपी की अमेठी लोकसभा सीट जहां से राहुल गांधी खुद पिछले तीन बार से लगातार सांसद चुने जाते रहें हैं।
यह भी पढ़े:फतेहपुर-जीत के बाद बोली साध्वी-'फतेहपुर की जनता ने मोदी के विश्वास को बनाए रखा'.!
लेक़िन इस बार अमेठी की सीट वह हार गए हैं।उन्होंने दिल्ली स्थिति पार्टी दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अपनी हार स्वीकारते हुए कहा कि 'अब अमेठी की जिम्मेदारी जनता ने स्मृति जी को दे दी और मैं उनसे कहना चाहूंगा की वह अमेठी की प्यार से देखभाल करें।
हालांकि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से काफ़ी आगे चल रहे हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी वायनाड सीट से भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे।लेक़िन अमेठी में हुई उनकी करारी हार ने बड़ा झटका दिया है।
आपको बता दे कि आज हो रही मतगणना में शुरू से ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी से बढ़त ली हुई थीं।और अब तक उनको 319472 वोट मिल चुके हैं जबकि राहुल गांधी 279417 वोट पाकर ईरानी से 40 हज़ार 55 वोटों से पिछड़ गए हैं।जिसके बाद राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
स्मृति ईरानी ने अपनी जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा कि-
"कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता..."