oak public school

Gaurav Vallabh Resign: एक के बाद एक कांग्रेस को मिल रहे बड़े झटके ! विजेंद्र, संजय निरुपम अब गौरव वल्लभ ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, वल्लभ बीजेपी में हुए शामिल

Congress Party

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले कांग्रेस (Congress) को झटके पर झटके (Shocks) मिल रहे हैं. दो दिनों में कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं (Congress Leaders) ने पार्टी से दूरी बना ली. इसमें संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) को पार्टी विरोधी बयानों की वजह से निष्कासित कर दिया, बॉक्सर विजेंद्र सिंह (Viejndra singh) भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. अब राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने भी इस्तीफा (Resign) दे कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं वल्लभ आज बीजेपी में शामिल हो गए.

Gaurav Vallabh Resign: एक के बाद एक कांग्रेस को मिल रहे बड़े झटके ! विजेंद्र, संजय निरुपम अब गौरव वल्लभ ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, वल्लभ बीजेपी में हुए शामिल
गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल, image credit original source

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़े झटके गौरव वल्लभ ने थामा बीजेपी का दामन

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) की तारीखों का एलान (Announce) पहले ही हो चुका है और 19 अप्रैल को प्रथम चरण का चुनाव होना है. उससे पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. कांग्रेस को 2 दिन के भीतर तीन बड़े नेताओं से हाथ धोना पड़ा. जिसमें बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए.

वही महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) को पार्टी विरोधी बयानों के मामले में कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ (Gaurav Vallabh) ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. यह उसवक्त फैसला किया गया जब लोकसभा चुनाव सिर पर है कहीं ना कहीं कांग्रेस की मुश्किलें अब और बढ़ती जा रही है क्योंकि उनके पहले भी सीनियर और वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

गौरव वल्लभ ने एक्स पर किया पोस्ट

गौरव वल्लभ ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को त्यागपत्र भेजते हुए कहा-‘कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा, मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता, इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ. उधर आज गौरव वल्लभ ने आज बीजेपी जॉइन कर ली.

Read More: Aap Minister Atishi News: ऑफर वाले आरोपों पर बढ़ सकती है आप मंत्री आतिशी की मुश्किलें ! बीजेपी ने भेजा मानहानि का नोटिस, कहा छोड़ेंगे नहीं, सबूत दें नहीं तो मांगे माफी

sanjay_nirupam_congress_news
संजय निरुपम, image credit original source
संजय निरुपम को किया था निष्कासित, फिर कांग्रेस पर पलटवार

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता संजय निरुपम को भी कांग्रेस आलाकमान ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था लेकिन अगले ही दिन उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. निष्कासित करने के पीछे पार्टी विरोधी बयानों की बात सामने आ रही है जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से यह फैसला लिया गया. दरअसल निरुपम मुम्बई की उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, पार्टी से कई बार कह भी चुके थे, पार्टी ने भी उन्हें आश्वस्त किया था.

Read More: Acharya Pramod Krishnam News: पार्टी विरोधी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आये आचार्य प्रमोद कृष्णम पर गिरी गाज ! कांग्रेस ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, अब क्या भाजपा में शामिल होंगे आचार्य?

लेकिन महाअघाड़ी गठबंधन सीट शेयरिंग के द्वारा यह सीट उद्धव ठाकरे के शिवसेना के कोटे में आयी. जिसके बाद से संजय निरुपम बराबर पार्टी विरोधी बयानों को लेकर चर्चाओं में थे. जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी से संजय निरुपम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. निष्कासित के बाद कटाक्ष करते हुए निरुपमने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वित्तीय चीजों को पहले संभाले, स्टेशनरी और लेखनी में अनावश्यक खर्च न कर अपनी पार्टी को बचाने में ऊर्जा लगाये तो बेहतर होगा मैं खुद ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देता हूं.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Dhaniram Mittal News: एक ऐसा चोर जो बन बैठा जज ! कौन है ये शातिर नटवरलाल, जिसे कहते हैं इंटरनेशनल चोर Dhaniram Mittal News: एक ऐसा चोर जो बन बैठा जज ! कौन है ये शातिर नटवरलाल, जिसे कहते हैं इंटरनेशनल चोर
अपराध जगत में कई बड़े नाम शामिल हैं जिनके कारनामे आज तक चर्चित हैं. एक ऐसा नाम जिसने 5 दशकों...
Agra News: पत्नी गुटखा खाकर चलाती है बुलेट ! पति को नहीं पसंद उसकी यह आदत, तलाक तक पहुँची नौबत
Lakhimpur Khiri Crime News: नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर आरोपी ने मारपीट करते हुए तीन दिनों तक किया रेप ! पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
Kanpur Crime In Hindi: सोशल मीडिया पर दोनों में बढ़ी नजदीकियां ! युवक जब मिलने पहुंचा घर, सच्चाई निकली कुछ और, युवक खो बैठा आपा
Tragic Accident In Unnao: उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा ! बस और ट्रक की टक्कर से 6 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
Amit Shah In Kanpur: कानपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ! लोकसभा चुनाव को लेकर करी बैठक
Prayagraj Crime In Hindi: महिला को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे एक करोड़ 48 लाख रुपये ! पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Follow Us