Narendra Modi Jamui Rally: ये चुनाव बिहार और देश के लिए निर्णायक ! पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से भरी हुंकार, आरजेडी पर कड़े प्रहार
Narendra Modi
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर एनडीए गठबंधन (Nda Alliance) की बिहार में पहली रैली का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जमुई (Jamui) से कर दिया. जहां उन्होंने रैली के दौरान जमकर हुंकार (Enthusiasm) भरी. इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार जैसे कई और मुद्दों पर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. जनता से 400 पार वाले नारे का आव्हान किया.
जमुई से भरी पीएम ने हुंकार
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) में एनडीए गठबंधन की पहली रैली की शुरुआत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा की गई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), चिराग पासवान (Chirag Pasvan) व गठबंधन के कई नेता भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव की हुंकार भरी. रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम ने आरजेडी व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. दोनों को भ्रष्टाचारी बताया इसके साथ ही मोदी ने कहा कि यहां आया हुआ जनसैलाब बता रहा है जनता का मूड क्या है. बिहार के सामर्थ्य के साथ आरजेडी और कांग्रेस ने न्याय नहीं किया.
आरजेडी पर पीएम ने साधा निशाना
बिना नाम लेते हुए लालू के परिवार पर भी निशाना साधा. पहले बिहार दलदल में फंसा था. एनडीए ने बिहार को फंसे हुए दलदल से बाहर निकाला है. यह चुनाव बिहार व देश के लिए निर्णायक है. बिहार में जो बदलाव हुआ है उसका उदहारण जमुई में देख सकते हैं. यह विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. जमुई का आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकाल में क्या हाल था, जंगलराज का कितना बड़ा भुक्तभोगी थी, इसकी पहचान नक्सलवाद से होती थी, योजनाएं पहुँचाने ही नही दी जाती थी.
इसका नुकसान यहां के गरीब, किसान और मजदूर को होता था. इन लोगों ने गरीबो की जमीन छीन ली कब्जे जमा लिए, घमण्डिया काल में खस्ताहाल ट्रेन चलती थी, आज बिहार के लोग बन्दे भारत ट्रेन में सफर कर रहे है, देश के हर जगह जल्द ही यह ट्रेन दौड़ती नजर आएंगी, जमुई स्टेशन भी आधुनिक बन रहा है. वो दिन दूर नही जब बिहार के बड़े रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह सुविधायुक्त होंगे.
10 साल जो हुआ वो ट्रेलर था
मोदी जी यही नहीं रुके कहा कि 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है अभी देश और बिहार को बहुत आगे ले जाना है, ये मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है. मोदी गरीबो की हर उस समस्या को जनता है. मेरे शब्द लिखकर रखिये ये मोदी की गांरटी है. आपका सपना ही मेरा संकल्प है. केंद्र सरकार के प्रयास से बिहार के गरीबो को 37 लाख पक्के घर मिले है, 9 करोड़ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है , मोदी गारंटी है अगले 5 साल भी ऐसे मिलता रहेगा. जब नियत सही तो नतीजे सही. साथियों बीजेपी सरकार इंसान की सेवा तो कर रहा है पशुओं की भी सेवा कर रही है. पशुओ को भी टिका मुफ्त में लगा रहा है.
ये लोग कहते हैं भ्रष्टाचार बचाओ
गरीबो का पैसा पहले लूट लिया जाता था आज सीधे खाते में जा रहा है. हर गरीब के सपने को मोदी जानता है. बिना नाम लिए लालू परिवार पर बोला हमला करते हुए कहा कि वो एक दूसरे पर अरोप लगाते थे, वो सब मिलकर मोदी आया, 140 करोड़ देशवासियों का गुस्सा निकलकर आया है, मोदी के खिलाफ अनाप शनाप पता नही क्या कुछ बोलते है, मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ वो कहते है भ्रष्टाचार बचाओ, देश के सारे भ्रष्टाचारी एक जुट हो गए. एकतरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग की बात कर रही है, दूसरी तरफ ये लोग है. आरजेडी ने बिहार को गड्ढे में धकेल दिया.
हर मौके पर बिहार का किया अपमान, गरीब विरोधी लोगों को अपने वोट से हराना है
गरीबो की जमीनों पर कब्जा कर रहे है. इनके काल मे बेटियों को जंगलराज में उठा लिया जाता था, साथियों राम मंदिर का 500 वर्षो का सपना पूरा हुआ. इन लोगों ने राम मंदिर न बनने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस हो या आरजेडी, हर मौके पर बिहार का अपमान किया है, कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया, भारत रत्न देने पर इन लोगों ने विरोध किया. मोदी जी ने साफ किया कि गरीब विरोधी लोगों को अपने वोट से हराना है घर-घर जाकर बताएं मोदी जी आये थे, अपना प्रणाम भेजा है. हर परिवार में मेरा प्रणाम कहिएगा. बिहार की सभी 40 सीट जीतेगी.