राजनीति:अमित शाह ने बड़बोले गिरिराज सिंह को लगाई कड़ी फटकार-कहा दोबारा न हो ऐसी ग़लती.!
अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव जीते सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एक ट्वीट के सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कड़ी फटकार लगाई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।
नई दिल्ली: भाजपा नेता गिरिराज सिंह और विवादों का चोली दामन का साथ है।अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज एक बार फ़िर से अपने एक विवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं।
यह भी पढ़े:टूट गया सपा बसपा गठबंधन...मायावती ने दिए संकेत बसपा लड़ेगी अकेले उपचुनाव.!
लेक़िन इस बार उनके ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ा एतराज जताते हुए गिरिराज सिंह को तगड़ी फटकार लगाई है और चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे से इस तरह की गलती दोबारा न हो।
क्या था पूरा मामला जिसको लेकर अमित शाह गिरिराज सिंह के ऊपर इतना खफ़ा हैं.?
गिरिराज सिंह ने बिहार में सत्तारूढ़ दलों (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) के नेताओं की चार तस्वीरों को ट्वीट करते हुए पूछा कि अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावा में आगे रहते हैं? गिरिराज सिंह ने कहा, ''कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??...अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है???''
गिरिराज सिंह ने जो तस्वीर साझा की है उसमें एनडीए के घटक दलों के नेताओं के नेताओं के अलावा महागठबंधन में शामिल हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में राम विलाश पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिल रहे हैं और बगल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी खड़े हैं।यह तस्वीर एलजेपी की तरफ से आयोजित इफ्तार की है। दूसरी तस्वीर में नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, रामविलास पासवान नजर आ रहे हैं।यह तस्वीर जेडीयू के इफ्तार की है। वहीं तीसरी तस्वीर में नीतीश और मांझी नजर आ रहे हैं।ये तस्वीर हम के इफ्तार की है।
अमित शाह की फटकार के पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जेडीयू नेता केसी त्यागी, लोजपा के नेता चिराग पासवान ने भी गिरिराज सिंह के इस ट्वीट का पलटवार करते हुए जवाब दिया था।