राजनीति:फ़ोटो पत्रकार से मारपीट..रैली में ख़ाली पड़ी कुर्सियों की ले रहा था तस्वीरें!
तमिलनाडु से बेहद ही शर्मनाक ख़बर सामने आई..एक राजनीतिक पार्टी की रैली के दौरान कुछ पार्टी समर्थकों ने फ़ोटो पत्रकार को जमकर मारापीटा..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
तमिलनाडु: राजनीतिक पार्टियों द्वारा आयोजित रैलियों में जुटने वाली भीड़ से उस पार्टी के चुनावी माहौल का अंदाजा लगाया जाता है।कभी कभी ऐसा होता है की बड़े से बड़े नेताओं की जनसभाओं में भीड़ न जुटने के चलते कुर्सियां ख़ाली पड़ी रह जाती हैं।
पर जब एक फ़ोटो पत्रकार उन ख़ाली पड़ी कुर्सियों की फ़ोटो खींच अगले दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित करता है तो राजनीतिक पार्टियों को यह बुरा लगता है।लेक़िन फोटो खींचने पर पार्टी समर्थकों द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट करना बेहद ही शर्मनाक है।
पत्रकार के साथ मारपीट का ताज़ा मामला तमिलनाडु से सामने आया है समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक तमिलनाडु के विरुधुनगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक बड़े रैली आयोजित की गई थी जिसमें तमिलनाडु के बड़े दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे परंतु स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता इस रैली में कुछ ख़ास भीड़ न जुटा पाए और काफ़ी कुर्सियां ख़ाली रह गईं।बस इन्ही खाली कुर्सियों की फ़ोटो लेते वक्त एक पत्रकार को वहाँ मौजूद कांग्रेसी समर्थकों ने जमकर मारा।मारपीट का वीडियो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी भिन्न भिन्न प्रतिक्रिया इस वीडियो पर दे रहे हैं।