राजनीति:महाराष्ट्र की सियासत में क्या कोई भूचाल आने वाला है..!
महाराष्ट्र में गठबंधन के सहारे चल रही उद्धव सरकार को लेकर एक बार फ़िर से सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.. सोमवार शाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार को लेकर एक बार फ़िर सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है।कोरोना के बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों से निकलकर आ रही हैं खबरों से एक बार फ़िर सियासी पारा चढ़ गया है।
सोमवार शाम मातोश्री में पहुँचकर सरकार में शामिल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की है।क़रीब डेढ़ घण्टों तक चली इस मुलाकात में किन बातों की चर्चा हुई है।अब तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
हालांकि इस मुलाकात के बाद शिवसेना की तरफ़ बयान देने वाले संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कल मातोश्री पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने करीब डेढ़ घंटे से अधिक तक बातीचत की, अगर कोई खबर फैला रहा है कि महाराष्ट्र की सरकार संकट में है तो उसके पेट में दर्द है। हमारी सरकार मजबूत है और चिंता की कोई बात नहीं है।
उन्होंने फिर लिखा, 'विपक्षी पार्टियों ने महाराष्ट्र सरकार का बायकॉट करने का आह्वान किया है।मैं कहना चाहता हूं कि विरोधियों को क्वारंटाइन में जाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के सभी प्रयासों को विफल कर दिया जाएगा। जय महाराष्ट्र!'
हालांकि, बैठक का समय महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों सामने आए गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है। राकांपा सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल है। पवार महाराष्ट्र के उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने राज्य प्रशासन के कामकाज में हस्तक्षेप को लेकर कोशयारी की खुलकर आलोचना की थी।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:घरों में चोरी कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा..!
उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच यह बैठक एनसीपी प्रमुख द्वारा सोमवार सुबह राज्य के राज्यपाल बी एस कोश्यारी से मुलाकात के ठीक बाद हुई। यही वजह है कि महाराष्ट्र की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया।