राजनीति:चौथे चरण के मतदान में यूपी में हुई बम्फर वोटिंग..देखें हर सीट पर क्या रहा मतदान प्रतिशत.?
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए पड़े मतदान में यूपी की 13 सीटों पर कितना रहा मतदान प्रतिशत पढ़े..युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ: सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई।इस चरण में देश के नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर डाले गए जिसमें यूपी की 13 सीटें भी शामिल रहीं।
यह भी पढ़े: रामपुर में 300 ईवीएम ख़राब होने की सूचना..देखिए क्या कहा जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार ने.?
सूबे की 13 सीटों पर सोमवार को हुई वोटिंग में कुल 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले इन सीटों पर मत का प्रतिशत कुछ कम रहा आपको बता दे कि सोमवार को यूपी की जिन 13 सीटों पर मतदान हुआ उन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में 58.39 प्रतिशत मत पड़े थे जो इस बार के मुकाबले क़रीब एक प्रतिशत ज्यादा थे।
तेरह सीटों पर यह रहा मतदान प्रतिशत...
शाजहांपुर--50.87%
खीरी--63.00%
हरदोई--57.49%
मिश्रिख--56.20%
उन्नाव --59.33%
फर्रूखाबाद--59.37%
इटावा--56.46%
अकबरपुर--55.80%
कन्नौज--59.48%
कानपुर--51.09%
जालौन--56.58%
झांसी--63.00%
हमीपुर--60.91%
यूपी में इन दिग्गजों की हुई किस्मत ईवीएम मेंबन्द...
चौथे चरण के लिए यूपी की 13 सीटों पर पड़े वोटों में कुल 152 उम्मीदवारो के किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बन्द हो गया।इन 152 उम्मीदवारो में प्रदेश कई प्रमुख दिग्गज भी शामिल रहे। जिनमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद साक्षी महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल प्रमुख हैं।