राजनीति:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान..कश्मीरी लड़कियों को लेकर कहा-'रास्ता साफ'!
भाजपा नेता व हरियाणा के मुख्यमंत्री एक बार फ़िर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं, इस बार उन्होंने धारा 370 हटाए जाने को लेकर कश्मीरी लड़कियों के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की है..पढ़े पूरी युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
हरियाणा:जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में अमन और शांति के लिए लोगों से अपील कर रहें हैं वहीं उनकी ही पार्टी के कुछ जिम्मेदार नेता गैर जिम्मेदाराना बयान देकर पार्टी की फ़जीहत करा रहे हैं।ऐसा ही एक भाजपा नेता का विवादित वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े-उन्नाव केस:ट्रक चालक और खलासी का नार्को टेस्ट कराएगी जांच टीम..सीबीआई कोर्ट ने दी मंजूरी!
अक्सर अपने गैर जिम्मेदाराना भाषणों को लेकर विवादों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर अपने एक अमर्यादित और विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं।
एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उन्होंने जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा हटाई गई धारा 370 को लेकर कश्मीर में रहने वाली लड़कियों के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की है।
ये भी पढ़े-उन्नाव केस:विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर नाबालिक से रेप और अपरहण के मामले में आरोप तय!
न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में मनोहर लाल खट्टर यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि "हमारे मंत्री ओपी धनकर कहा करते थे कि उन्हें बिहार से लानी होगी। लेकिन आजकल लोग ये भी कहने लगे हैं कि कश्मीर का भी रास्ता साफ़ हो गया है और अब हम कश्मीर से भी लड़कियां लाएंगे।"
इतना ही नही उन्होंने यह भी कहा कि ''कुछ लोग कह रहे हैं कि अब तो शादी के लिए कश्मीर से भी लड़कियां लाई जा सकती हैं।''
ये भी पढ़े-इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर कर दी इतनी हॉट तस्वीरें कि बढ़ गई फैन्स के दिलों की धड़कनें..!
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार एएनआई द्वारा पहले पोस्ट किया गया यह वीडियो अब हटा लिया गया है।हालांकि एएनआई द्वारा हटाने से पहले ही यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस बयान को लेकर लोगो ने कड़ी नाराजगी जताई है।