राजनीति:अयोध्या मामले पर बीजेपी सांसद का अजीबोगरीब बयान..करा दी पार्टी की फ़जीहत..!
रामजन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद कुछ लोग ग़लत बयान बाजी करने से बाज नहीं आ रहे है..अब इस लिस्ट में एक बीजेपी सांसद का भी नाम जुड़ गया है।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:अयोध्या के रामजन्मभूमि विवाद का फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले हफ़्ते सुनाया जा चुका है।फैसले को अधिकांश लोगों ने सराहा और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन भी किया।फैसला आने के पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को इस मामले पर उल्टा सीधा बयानबाजी करने से मना किया था।लेक़िन एक बीजेपी सासंद ने इस मामले में कुछ ऐसा कह दिया कि वह भाजपा व सरकार के लिए फ़जीहत का कारण बन गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के भरूच से आने वाले बीजेपी सांसद मनसुख बसावा ने सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ होने का पूरा क्रेडिट अपनी पार्टी को दे दिया।मनसुख बसावा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से ऐसा फैसला इसलिए आया क्योंकि केंद्र में अपनी यानी बीजेपी की सरकार है।
लगातार छठी बार भरूच सांसद चुने गए बसावा ने कहा, ''राम जन्मभूमि कितना पुराना मुद्दा था, कितने वर्ष बीत गए।देश आजाद भी न हुआ था उस समय से राम जन्मभूमि का आंदोलन चल रहा था, कितने लोग शहीद हो गए, कितने आंदोलन हुए लेकिन ये मुद्दा अपनी सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के केंद्र में होने के कारण ही सुप्रीम कोर्ट को अपने पक्ष में फैसला देना पड़ा।''