Loksabha Election Bjp First List Released : बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची ! ज्यादातर पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, उत्तर प्रदेश से पहली सूची में 51 उम्मीदवार
आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (First List Released) कर दी गयी. बीजेपी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ गयी है. सूची में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tavde) ने पहली सूची की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है.
लोकसभा उम्मीदवारों की बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में कहीं ना कहीं भाजपा ने ज्यादातर पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है, ज्यादातर पुराने सांसद और केंद्रीय मंत्री इस सूची में शामिल है. जिन पर एक बार फिर से पार्टी ने भरोसा जताया है. इस सूची को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस वार्ता करते हुए जारी किया.
प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि पहली सूची में 195 लोकसभा उम्मीदवार है जिनकी सूची जारी कर दी है. 29 फरवरी को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की सीटों के लिए उम्मीदवारो के नाम फाइनल किये गए थे. जिसे आज जारी कर दिया गया है.
पहली सूची में यूपी के 51 उम्मीदवार, 4 नये चेहरे
यूपी में मौजूदा सांसदों को ज्यादातर टिकट दिया गया है. बीजेपी की पहली सूची में यूपी की 51 उम्मीदवार के नाम घोषित किये गए हैं जिसमें केवल 4 उम्मीदवार ही नए हैं बाकी 47 को दोबारा रिपीट किया गया है. एमपी से 24 उम्मीदवार का पहली सूची में एलान हुआ है. जिसमें 9 नये चेहरे शामिल हुए हैं. पश्चिम बंगाल के 20, मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवार, गुजरात के 15, राजस्थान के 15, केरल के 12, तेलंगाना के 9, असम के 11, झारखंड के 11, छत्तीसगढ़ के 11 दिल्ली के 5, जम्मू कश्मीर के 2, उत्तराखंड के 3, अरुणाचल के 2, गोवा के 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की एक सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल है. पहली सूची में 28 महिलाएं शामिल हैं.
इन उम्मीदवारों को टिकट
बीजेपी के 195 उम्मीदवारो की पहली सूची में पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं अमित शाह गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे, राजनाथ सिंह लखनऊ, कोटा से ओम बिड़ला, अमेठी से स्मृति ईरानी, उन्नाव से साक्षी महाराज, अकबरपुर लोकसभा से एक बार फिर देवेंद्र सिंह भोले पर भरोसा जताया है. फतेहपुर से एक बार फिर साध्वी निरंजन ज्योति चुनाव लड़ेंगी.
शिवराज सिंह चौहान विदिशा एमपी से, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से, आजमगढ़ से दिनेश यादव उर्फ निरहुआ, जौनपुर से पहली दफा कृपा शंकर सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर, नोएडा से महेश शर्मा, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, गोरखपुर से रवि किशन, श्रावस्ती से नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट दिया गया है. इटावा से राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, हमीरपुर से पुष्पेंद्र चन्देल, झांसी से अनुराग शर्मा, भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कट गया है.