Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी घमासान JDU और BJP का टूट सकता है गठबंधन जाने क्या है नीतीश का मास्टर प्लान?
बिहार (Bihar) में राजनीतिक घमासान एक बार फिर जारी हो गया हैं.सूत्रों के अनुसार नीतीश सरकार (Cm Nitish Kumar) किसी भी व्यक्त गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं. नीतीश कुमार आरजेडी,लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है.कुछ जानकारों का कहना है की 15 अगस्त के पहले बिहार की राजनीतिक उठापटक साफ़ हो जाएगी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बीच काफी समय से नाराज़गी की बात सामने आ रही थी जिनकी कुछ मुख्य वजह हैं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Bihar Political Crisis)
Bihar Political Crisis News: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar News) ने मंगलवार के दिन अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सभी विधायक और सांसदों को एक साथ मीटिंग में बुलाया है.सूत्रों का दावा है की 15 अगस्त के पहले बिहार की सियासी तस्वीर साफ हो सकती है कहा ये भी जा रहा है कि JDU और BJP का गठबंधन अगर टूटता है तो नए गठबंधन के साथ नीतीश (Nitish Kumar CM News) के पास 150 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होगा.(Bihar Political Crisis News Today)
बिहार विधानसभा की क्या है वर्तमान स्थिति (Bihar Political Crisis News)
इन सबके बीच बिहार में विधानसभा की स्थिति की बात करें तो 243 सीटों वाली विधानसभा में 122 सीट बहुमत के लिए चाहिए. फिलहाल सत्ताधारी गठबंधन में बीजेपी 77, जेडीयू के 45, अन्य के 5 जोड़कर कुल 127 विधायक हैं. वहीं विपक्ष की बात करें तो राजद 79, कांग्रेस 19 और अन्य के पास 17 सीटें हैं जिनका कुल आंकड़ा 115 तक पहुंचता है.
भाजपा से क्या है नीतीश की नाराजगी (Nitish Kumar CM News)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बीच कई मामलों को लेकर आपसी नाराज़गी चल रही हैं जिनमें से प्रमुख ये था की बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को पद से हटा दिया जाए क्यों वो सरकार के खिलाफ़ तल्ख सवाल करते हैं जो संविधान विरोधी है.इसके साथ ही नीतीश राज्य और केंद्र के चुनाव एक साथ कराने के खिलाफ हैं. कहा तो ये भी जा रहा है की नीतीश की नाराजगी गृह मंत्री अमित शाह से भी है क्यों की उनका बिहार की कैबिनेट में हस्तक्षेप हमेसा रहता है जबकि नीतीश अपने मंत्री मंडल में भाजपा से ज्यादा अधिकार चाहते हैं इसके अलावा भी कई ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से भी नीतीश भाजपा से नाराज चल रहे हैं
(Bihar Political Crisis News Today In Hindi)