बिहार: तेजप्रताप के सुरक्षागार्ड ने की मीडियाकर्मी से मारपीट,तेजप्रताप ने कहा मुझपर हुआ जानलेवा हमला।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान करने के करने के बाद तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मी ने एक मीडियाकर्मी के साथ मारपीट कर दी।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
पटना: लोकसभा के अंतिम चरण में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों ने कवरेज कर रहे एक मीडियाकर्मी के साथ मारपीट कर दी।यह देखकर बांकी मीडियाकर्मी भी वहाँ आ गए। जिनके साथ भी उस निजी सुरक्षागार्ड ने बदसलूकी की।सारा का सारा मामला एक कैमरे में कैद हो गया।
यह भी पढ़े:गठबंधन का प्रत्याशी हुआ फ़रार,जारी हुआ गैर जमानती वारंट जाने क्या रही वज़ह.!
आख़िर क्या था पूरा मामला.?
चुनाव के समय तेजप्रताप जैसे ही मतदान करके अपनी गाड़ी से निकले तो मीडियाकर्मी कवरेज करने के लिए उनकी गाड़ी के पास गए इतने में ही एक कैमरा मैन का पैर तेजप्रताप की गाड़ी के नीचे आ गया।मीडियाकर्मी आवाज़ लगाई लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी।इतने में मीडियाकर्मी ने अपनी जान की सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ी में अपना वीडियो कैमरा मारा जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया यह देख तेजप्रताप का सुरक्षा गार्ड कैमरा मैन से मारपीट करने लगा।सारा का सारा मामला वहां मौजूद कैमरे में कैद हो गया।
यह भी पढ़े:आज ईवीएम में बंद हो गया देश के इन दिग्गजों का भाग्य.!
तेजप्रताप ने दर्ज कराई एफआईआर...
तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी के बाद खुद तेजप्रताप ने मीडिया कर्मी के ख़िलाफ़ अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से तहरीर की कॉपी शेयर की और कहा कि जैसे ही वो वोटिंग करने बाद निकले ऊपर हमला कर दिया गया जिससे उनके सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं।