Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट,6 महिला पहलवानों मामले में चार्जशीट दाखिल
भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे हुए हैं. नाबालिग महिला पहलवान मामले में उन्हें दिल्ली की पटियाला कोर्ट में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है. हालांकि 6 महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में उनके खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है.
हाईलाइट्स
- बीजेपी नेता बृजभूषण शरण को नाबालिग पहलवान मामले में मिली क्लीन चिट
- 6 बालिग महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपो में चार्जशीट दाखिल
- भारतीय महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के लगाए
Brij Bhushan Sharan Singh gets clean chit case against minor : बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह जिनके ऊपर 7 भारतीय महिला पहलवानों ने यौन शोषण व अन्य दुराचार सम्बन्धित गम्भीर आरोप लगाकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया. महिला पहलवानों के साथ इस लड़ाई में पुरूष पहलवान भी उनका साथ देने के लिए लगातार जंतर मन्तर पर आंदोलन कर डटे रहे. दो मामलों में उन पर मामले दर्ज किए गए एक नाबालिग महिला पहलवान पॉक्सो एक्ट और दूसरा 6 महिला पहलवानों पर यौन शोषण का मामला जिन पर आज दिल्ली की दो अलग-अलग कोर्ट में चार्जशीट दायर करनी थी जिसमें क्या हुआ आपको बताते हैं..
महिला पहलवानों ने जंतरमंतर पर किया आंदोलन
दरअसल महिला पहलवानों ने बीती अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बीजेपी नेता व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ता गया और करीब 1 महीने से न्याय की आस में भारतीय महिला पहलवानों ने जंतर मंतर पर बृज भूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन शुरू कर दिया.
इन महिला पहलवानों के साथ कुछ पुरुष पहलवानों ने भी इनका साथ दिया और वे भी इस आंदोलन में डटे रहे. एक सप्ताह पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पास सभी पहलवान मिलने पहुंचे और अपना दर्द बताया.जहां उन पहलवानों को आश्वस्त किया गया था. वही आज दिल्ली पुलिस दो मामलों में चार्जशीट दायर करनी थी. जहां दिल्ली पुलिस ने इस केस में 550 पन्नों की केस डायरी तैयार की थी.
पुलिस को नहीं मिले पुख्ता सबूत
दिल्ली पुलिस को नाबालिग यौन शोषण मामले में पुख्ता सबूत नहीं मिले जिसके बाद पटियाला कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट मिल गई. पुलिस ने इस मामले को रद्द करने की रिपोर्ट कोर्ट को दी है.पहले नाबालिग मामले में परिजनों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया फिर बयान में बदलाव करते हुए भेदभाव का आरोप लगाया जिसके बाद दिल्ली पुलिस को इस मामले में पुख्ता सबूत नहीं मिले,जिस आधार पर उन्हें इस मामले में राहत मिल गई.अधिवक्ता की माने तो फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में फाइल की गई है, पॉक्सो मामले में 4 जुलाई को सुनवाई होगी.
6 महिला पहलवान मामले में चार्जशीट दाखिल
6 बालिग महिला पहलवानों पर यौन शोषण व अन्य गम्भीर आरोपो के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट गुरुवार को दायर कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें धारा 354, 354 A और 354 D के तहत मामले दर्ज हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने विनोद तोमर के खिलाफ भी धारा 109, 354, 354 A, 506 तहत चार्ज शीट दाखिल की है.फिलहाल अब यह देखना होगा कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह पर कब आरोप तय होंगे और कब कोर्ट की इस मामले में अगली सुनवाई होगी.