वायरल पोस्ट:NDTV के दफ़्तर में आतंकी ओसामा बिन लादेन की मूर्ति..?रवीश कुमार ने दी सफ़ाई..!
इन दिनों सोशल मीडिया में न्यूज़ टीवी चैनल एनडीटीवी के दफ्तर की एक तस्वीर वायरल हो रही है..क्या है पूरी खबर पढ़े युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:एनडीटीवी चैनल और उसके वरिष्ठ एंकर रवीश कुमार अक्सर चर्चा में बने रहतें हैं।लेक़िन इस बार एनडीटीवी दफ़्तर की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है।यह तस्वीर चैनल के एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सोम के साथ वायरल हो रही है। (ndtv osama bin laden)
ये भी पढ़े-UP:किसानों पर लाठियां बरसा जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से रौंद डाली गई खड़ी फ़सल..!
दरअसल वायरल हो रही तस्वीर एनडीटीवी के दफ्तर की है।इस तस्वीर में एक कुर्सी में बैठे हुए चैनल के पत्रकार विष्णु सोम दिख रहे हैं।सामने कम्प्यूटर वाली मेज पर एक छोटी मूर्ति रखी हुई है।विवाद इसी छोटी मूर्ति को लेकर हो रहा है।सोशल मीडिया पर इस मूर्ति को आतंकी ओसामा बिन लादेन की मूर्ति बताया जा रहा है। (ravish kumar)
यह तस्वीर वायरल होने के बाद विष्णु सोम और रवीश कुमार दोनों ने सफाई देते हुए कहा है कि यह रूसी गुड़िया मात्र्योष्का है।यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है। कई सालों पहले मॉस्को के रेड स्क्वायर पर इसे खरीदा था।
रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज में लिखा है कि आई टी सेल की मशीन हर सुबह जांच करती है कि उसके चंगुल में आए लोग होशियार तो नहीं हो गए। इसके लिए वो मूर्खता की जाँच करती है। हमारे सहयोगी विष्णु की मेज पर रूसी गुड़िया मात्र्योष्का रखी है।