Vaishno Devi Bus Accident: जम्मू कश्मीर के नेशनल हाईवे में बस खाई में गिरी 10 दर्शनार्थियों की मौत, वैष्णो देवी जा रहे थे यात्री
Jammu Bus Accident: जम्मू कश्मीर के नेशनल हाईवे में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. दर्शनार्थी मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे और अमृतसर से कटरा वैष्णो देवी दर्शन और मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे
हाईलाइट्स
- वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से एक ही परिवार के दस लोगों की मौत
- जम्मू कश्मीर के नेशनल हाईवे में यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, बस में 75 लोग थे सवार
- अमृतसर से कटरा वैष्णो देवी मुंडन संस्कार में जा रही थी बस हादसे का हुई शिकार
Vaisho Devi Jammu Bus Accident: अमृतसर से कटरा वैष्णो देवी मंदिर जा रही यात्रियों से भरी बस जम्मू कश्मीर के नेशनल हाईवे में मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में सवार 75 दर्शनार्थियों में से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक बस दुर्घटना जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुई है जहां अनियंत्रित बस अचानक पुल से नीचे खाई में जा गिरी. बस में यात्रा कर रहे सभी लोग मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और मरने वाले दस यात्री एक ही परिवार के हैं
दर्शनार्थियों से भरी बस मुंडन संस्कार के लिए जा रही थी वैष्णो देवी(Jammu Bus Accident)
बिहार के रहने वाले यात्री अमृतसर से कटरा प्रिंस ट्रैवल की बस से वैष्णो देवी माता के दर्शन और मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे. मंगलवार सुबह जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे में झज्जर कोटली के पास बने पुल पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस के ब्रेक फेल हो गए थे जिसकी वजह से हादसा हुआ वहीं पुलिस ने हादसे की आधिकारिक वजह नहीं बताई है.
जानकारी के मुताबिक बस एक्सीडेंट में एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिनका ईलाज जम्मू के GMC (मेडिकल कॉलेज) में किया जा रहा हैं. जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने पीटीआई भाषा को जानकारी देते हुए कहा है कि- दुर्घटना झज्जर कोटली पुल पर हुई है जिसमें दस लोगों की मौत हो गई है बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है बस दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. सीआरपीएफ एसडीएफआर और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर मौजूद हैं
जम्मू बस दुर्घटना में बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या (Jammu Bus Accident)
कटरा जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिसमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद मरने वाले लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि अन्य घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि एनडीएफडी एसडीआरएफ और लोकल पुलिस के साथ सेना के जवानों ने घायल श्रद्धालुओं को दुर्घटनाग्रस्त बस ने निकाल कर तत्काल मेडिकल की व्यवस्था की थी. जम्मू में हुए बस हादसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एलजी मनोज सिन्हा ने दुःख व्यक्त किया है.